टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-बिना मेहनत के करोड़ों रुपए एकाउंट में आ जाए ऐसा तो मुमकीन नहीं है. सिर्फ लॉटरी ही एक ऐसी चिज है , अगर वो लग गई तो फिर आपके हाथ में पैसा आ सकता है. हालांकि, ये भी तकदीर वालों को ही मिलती है. हर किसी को लॉटरी नहीं लगती . बहुत हद तक देखा जाए तो अचानक बड़ी रकम हाथ लगना नसीब की ही बात होती है.
कैब ड्राइवर के एकाउंट में आए 9 हजार करोड़
तमिलनाडु के चेन्नई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक कैब चलाने वाले ड्राइवर की किस्मत कुछ घंटों के लिए बदल गयी . उसके बैंक अकाउंट में गलती से नौ हजार करोड़ रुपये आ गए. जब उसने इसे देखा तो उसके खुशी का ठीकना नहीं रहा. हलांकि , उसके मन में डर औऱ आशंका भी थी कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहा से आ गयी . ये सब कैब चलाने वाले ड्राइवर राजकुमार के तौर पर हुई है, जो पलानी के नेक्करपट्टी का रहने वाला है. जब उसके अकाउंट से पैसे जमा हुए, तो उसके पास वेरिफिकेशन एसएमएस आया, जिसे देखते हुए उसे झटका लग गया
कैब ड्राइवर के एकाउंट में थे 105 रुपए
ऐसा बताया जा रहा है कि , कैब ड्राइवर राजकुमार के एकाउंट में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की ओर से उसके खाते में 9,000 करोड़ रुपये जमा किए गए थे. जिस दौरान राजकुमार के अकाउंट में पैसे जमा किए गए थे. उस दौरान उसके अकाउंट में सिर्फ 105 रुपये थे. इतनी भारी रकम देखने के बाद राजकुमार के मन में ये बात सताने लगी कि उसके साथ कोई बड़ा गड़बड़ खेल या जालसाजी के तहत फंसाने के लिए ऐसा किया गया है . दूसरी तरफ उसकी दिमाग में ये भी बात सामने आ रही थी कि शायद किसी ने मजाक से उसके बैंक एकाउंट में रुपए डाले हैं. हालांकि, उसे बाद में मालूम पड़ा कि ये बैंक की गलती है. उसने जांच के लिए अपने एकाउंट से 21 हजार रुपए ट्रांसफर फिर अपने दोस्त को भेज दिए, जो सफल रहा.
बैंक ने 30 मिनट के अंदर लिए पैसे
राजकुमार को 9000 करोड़ की रकम एकाउंट में आधे घंटे ही रह सकी. 30 मिनट के अंदर बैंक ने पैसे वापस ले लिए. अगली सुबह, थूथुकुडी के टीएमबी अधिकारियों ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उसे बताया कि गलती पैसा जमा हो गया था . उन्होंने राजकुमार से और पैसे न निकालने का आग्रह किया . इसके बाद सारी चिजे क्लियर हो गयी कि आखिर इतनी बडी रकम क्यों एक कैब ड्राइवर के एकाउंट में आई थी.