देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के जामताड़ा जिले के बाद देवघर जिला साइबर अपराध के मामले में विश्व पटल पर स्थापित है. यही कारण है कि जिले से आए दिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी क्रम में देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने पथराड्डा ओपी क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान अंबा जंगल से 9 साइबर अपराधी देशभर के लोगों से ठगी कर रहे थे. इसीलिए इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
ये अपराधी फर्जी सरकारी अधिकारी या विभिन्न यूपीआई के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का लालच देकर ठग रहे थे. ये शातिर अपराधी भोले-भाले लोगों को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उनसे जरूरी डिटेल ले लेते थे. फिर उनके बैंक खाते से उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा लेते थे. पुलिस ने इन शातिर लोगों के पास से 11 मोबाइल, 10 सिम और 5 लाख 10 हजार 500 रुपए नकद भी बरामद किया है. जब्त मोबाइल में दो ऐसे नंबर मिले जिनकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज है. पुलिस ने सभी अपराधियों से गहन पूछताछ करने तथा महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रिपोर्ट-ऋतुराज