जामताड़ा (JAMTARA) : बड़ी खबर जामताड़ा से सामने रही है. जहां जामताड़ा-आसनसोल डिवीजन के रूपनारायणपुर चित्तरंजन स्टेशन के पास 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस की चपेट में आकर आठ भैंसें कट गई. पालतू पशुओं के शव पोल संख्या 233/23 से 233/27 के बीच क्षत-विक्षत पड़े थे. रेलवे कर्मचारियों ने शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया. पीआरओ आसनसोल ने घटना की पुष्टि की है. ट्रेन को सुबह 11:03 बजे से 11:38 बजे तक के लिए रवाना किया गया, जबकि साप्ताहिक झांसी ट्रेन रूपनारायणपुर में करीब आधे घंटे तक रुकी रही. दुर्घटनाग्रस्त हुई लगभग सभी भैंसें गर्भवती थीं. इस हादसे के बाद अकाल तख्त एक्सप्रेस यात्रियों को सुरक्षित लेकर गंतव्य के लिए रवाना हो गयी.
जामताड़ा में दर्दनाक हादसा, अकाल तख्त एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8-10 भैंसों की मौत
Published at:29 Jun 2025 08:37 AM (IST)