TNP DESK- सीरिया में गृह युद्ध के कारण हालात गड़बड़ है. यहां का शासनाध्यक्ष देश छोड़कर भाग गया है.सीरिया में लोगों के विद्रोह की वजह से दूसरे देश के नागरिक चिंता में हैं .इधर भारत सरकार ने अपने देश के नागरिकों को वहां से निकलने का अभियान शुरू कर दिया है.
विद्रोहियों ने देश के प्रमुख क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर रखा
सीरिया में सत्ता के खिलाफ विद्रोहियों की बगावत पहले से चल रही थी लेकिन कुछ दिनों पूर्व यहां स्थिति विस्फोटक बन गई है .विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क समेत अनेक शहरों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति बसर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा है. अब यहां विद्रोहियों का कब्जा है ऐसे में विदेशी नागरिकों को खतरा महसूस हो रहा है.
सीरिया से भारतीयों को निकालने का अभियान तेज
सीरिया में फंसे भारतीयों को निकालने का काम भारत सरकार ने शुरू कर दिया है. विदेश मंत्रालय के द्वारा यह प्रयास शुरू किया गया है. लेबनान के रास्ते सीमा पार कर भारतीयों को वहां से स्वदेश लाया जा रहा है. पहले चरण में 75 भारतीयों को सुरक्षित वहां से निकाला गया है.
दमिश्क और बेरुत स्थित भारतीय दूतावास समन्वय बनाकर सीरिया में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का अभियान शुरू कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.