TNP DESK- 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई जाती है.दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के संस्थापक रहे हैं.एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जाता है.इस बार दिल्ली के पार्टी मुख्यालय के सभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित हो रही है इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के बारे में जानिए
भाजपा के महापुरुष माने जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे.पूरे देश में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन होता है.इस बार भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर पार्टी बनाने का निर्णय ली है. दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सम्मान में 72 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित हो रही है.इसका काम पूरा हो गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को शाम 5 बजे इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सभी महामंत्री और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.