टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-राजस्थान विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत तक वोटिंग हुई . लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए बूथों पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. हालांकि, इस दौरान कांग्रस प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट का चुनाव स्थगित हो गया. विधानसभा की 199 सीटों पर 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी जीत के लिए किस्मत अजाम रहें हैं.
दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
इनमे कई दिग्गजों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गयी. इसमे सबसे प्रमुख मुख्यमतंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट , राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट किया. 199 विधानसभा सीट में पांच करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
वसुंधरा राजे ने क्या कहा ?
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनाव के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगायी है. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है. राजे ने आरोप लगाते हुए लिखा कि झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है. इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा.