टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2023 आ चुका है. टेलीकॉम यूजर बड़ी ही बेसब्री से इस साल का इंतजार कर रहे थे. कारण था 5G नेटवर्क का. वैसे तो भारत में 2022 में ही 5G की लॉन्चिंग हो गई है. मगर, अभी 5G सेवाएं कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है. टेलीकॉम कंपनियों का वादा है कि 2023 में पूरे देश भर में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में 5G मिलने के बाद लोगों की जीवन में क्या बदलाव आएंगे, चलिए ये जानते हैं.
क्या 5G के लिए नया सिम लेना होगा?
बता दें कि 5जी यूज करने के लिए फिलहाल कोई नया सिम लेने की जरुरत नहीं है. लेकिन 5जी यूज करने के लिए आपके पास 5जी स्मार्टफोन होना जरूरी है. 5G सपोर्ट फोन ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी.
क्या होगा नया?
ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क पर आपको सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा. ये इस सर्विस का मात्र एक पहलू है. 5G नेटवर्क पर आपको हाई स्पीड डेटा के अलावा, बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी नए नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा के अलावा बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी और कॉल ड्रॉप में भी कमी आयेगी.
कैसे 5जी तकनीक से होगा फायदा?
5जी नेटवर्क में 4जी की तुलना से 100 गुणा ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी. बता दें कि सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि 5जी के आने से क्नेक्टिविटी भी बढ़ेगी. आपने देखा होगा की 2जी और 3जी फोन में कॉल ड्रॉप बहुत ज्यादा होता है. वहीं, इसके तुलना में 4जी में कॉल ड्रॉप कम होता है. लेकिन 5जी आते ही इसमें और कमी आ जायेगी. 4जी नेटवर्क में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps की होती है. लेकिन 5जी में स्पीड 100 गुणा तक बढ़ जायेगी. इसको ऐसे समझिये कि महज कुछ सेकंड में एक फिल्म डानउलोड हो जायेगी.
कितने तरह का होता है 5जी
5जी नेटवर्क आमतौर या मुख्य तौर पर चार तरह की होती है.
पहला – Non-Standalone 5G
दूसरा – Standalone 5G
तीसरा – Sub-6 GHz
चौथा - mmWave
बता दें कि भारत में 5G सेवाओं को साल 2022 अक्टूबर में शुरू किया गया था. वर्तमान में, देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों में से केवल दो ही भारत में 5G सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ये हैं Airtel 5G और Jio 5G. Vodafone Idea ने अभी तक देश में 5G सेवाओं पर कोई अपडेट नहीं दिया है.
इन शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध:
अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, पटना, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई
Airtel: Airtel 5G वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम और गुवाहाटी में उपलब्ध है.
Jio: Jio 5G वर्तमान में दिल्ली NCR, मुंबई, वाराणसी, नाथद्वारा, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, गुजरात में उपलब्ध है.