टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को शिमला में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू कर दी हैं. कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल-आउट पूरा करना जारी रखे हुए है.
समय के साथ अपने नेटवर्क को बढ़ाएगी कंपनी
कंपनी के बयान के अनुसार, शिमला में fifth generation के मोबाइल सिस्टम (5जी)-सक्षम डिवाइस वाले उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त लागत के हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं. वर्तमान में माल रोड, संजोली, ढली, भट्टा कुफर, रिज और संजोली हेलीपैड क्षेत्र और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर 5जी सेवाएं परिचालित हैं. एयरटेल ने कहा कि यह समय के साथ शहर भर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क को बढ़ाएगा. इसके अलावा यह सेवा हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस की अनुमति देगी. कंपनी ने कहा कि एयरटेल 5जी प्लस शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण, कृषि, गतिशीलता और रसद में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.
बता दें कि भारत में 5G सेवाओं को इस साल अक्टूबर में शुरू किया गया था. वर्तमान में, देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों में से केवल दो ही भारत में 5G सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ये हैं Airtel 5G और Jio 5G. Vodafone Idea ने अभी तक देश में 5G सेवाओं पर कोई अपडेट नहीं दिया है.
इन शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध:
अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, पटना, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई
Airtel: Airtel 5G वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम और गुवाहाटी में उपलब्ध है.
Jio: Jio 5G वर्तमान में दिल्ली NCR, मुंबई, वाराणसी, नाथद्वारा, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, गुजरात में उपलब्ध है.