टीएनपी डेस्क(TNPDESK): देश में पिछले महीने ही 5G सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में एयरटेल और जियो ने 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. सभी जिलों में 5G सेवा उपलब्ध कराने वाला गुजरात देश का पहला राज्य भी बन चुका है. जियो ने अपनी ट्रू 5G नेटवर्क गुजरात के सभी जिलों में उपलब्ध करा दिया है. ऐसे में झारखंड वासी भी 5G की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लोग जल्द से जल्द झारखंड में भी 5G सेवा चाहते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि झारखंड में कब से 5G की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले जानते है कि आखिर ये 5G क्या है.
क्या है 5G?
नेटवर्क और कानेक्टिविटी के क्षेत्र में 5G सबसे मॉडर्न नेटवर्क है. इसकी स्पीड 4G की तुलना में 10 गुना अधिक है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी इंटरनेट स्पीड है. 4G के मुकाबले कोई 5G में फास्ट सर्च होगा. यह लो और हाई दोनों ही फ्रीक्वन्सी के बैंड पर काम करेगा. यह ज्यादा हाई स्पीड नेटवर्क और स्टैबल नेटवर्क प्रदान करेगा. इसकी स्पीड 1 GBPS से तक होगी. अपलोडिंग और डाउनलोडिंग दोनों ही तेज होगी. इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G सुविधा मिलेगी. इसकी स्पीड का अंदाज आप इसी से लगा सकते हैं कि एक एचडी मूवी को आप मात्र 1.2 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.
नहीं बदलना होगा सिम
5G की सबसे खास बात ये है कि किसी भी यूजर को 5G के लिए अपना सिम नहीं बदलना होगा. आप जो पुराना 4G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हां, मगर, एक प्रॉब्लम जरूर है. आपको हैन्ड्सेट जरूर बदलना पड़ेगा. 4G सपॉर्टिड हैन्ड्सेट 5G सपोर्ट नहीं कर पाएगा. इसके लिए आपको 5G स्मार्टफोन लेना होगा.
कब होगी झारखंड में 5G की शुरुआत ?
जियो और एयरटेल की घोषणा के अनुसार अगले साल तक पूरे देश में 5G सेवाएं शुरू हो जाएगी. इसका मतलब है कि झारखंड में भी अगले साल तक 5G की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. लेकिन, सबसे पहले 5G सेवा रांची और जमशेदपुर में शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल 2023 तक रांची में 5G सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी.