रांची : चंपई सोरेन के नेतृत्व में पांच विधायक राजभवन पहुंचे हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे है. बहुमत साबित करने के लिए 42 विधायकों का साथ चाहिए. जबकि चंपई सोरेन को 47 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
सर्किट हाउस पहुंची विधायक सीता सोरेन
वहीं बांकि सभी विधायक रांची के सर्किट हाउस में है. राज्यपाल के फैसले के बाद सत्तारुढ़ पार्टी आगे की रणनीति बनाएगी. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन दिल्ली से रांची पहुंच गई है. रांची पहुंने के बाद सीता सोरेन सर्किट हाउस पहुंच गई है.
राज्यपाल ने मुलाकात के लिए दिया था 5ः30 बजे का समय
विधायक दल के नेता चंपई ने राजभवन को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के लिए 3 बजे के समय की मांग की, मगर राज्यपाल ने उन्हें 5ः30 बजे का समय दिया है. जिसमें पांच लोग राज्यपाल से मुलाकात कर पाएंगे. राज्यपाल से चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, प्रदीप यादव और विनोद सिंह मुलाकात करने पहुंचे हैं.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर