चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में नक्सलियों की खोज में निकले सीआरपीएफ के पांच जवान आईईडी बम बलास्ट होने के कारण घायल हो गए हैं. सभी घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के बिहार जंगल में नक्सलियों का बड़ा दस्ता घुम रहा है. इसी सूचना पर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में 5 जवान घायल हो गए हैं.
वहीं, सूचना के अनुसार सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे, इसी दौरान विस्फोट हुआ है. विस्फोट टोंटी थाना क्षेत्र के सर्जामबुरू में हुआ है. घायल सभी सीआरपीएफ के जवान हैं. पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिलते ही तुरंत चॉपर भेजकर सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. वहीं, एसपी आशुतोष शेखर ने घटना के सबंध में पूछे जाने पर बताया कि पुलिस के साथ नक्सलियों की एनकाउंटर हुई है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा