टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीबन 4 बजे कर्नाटक के हुबली जिले में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत करने वाले हैं. इसका आयोजन प्रतिवर्ष 12 से 16 जनवरी के बीच किया जाता है. माना जा रहा है कि इस अवसर पर करीबन 30 हजार युवाओं की भागीदारी होगी. इस बार के राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम है ‘विकसित युवा और विकसित भारत’. इसका आयोजन यूथ और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री की साझेदारी में और कर्नाटक गवर्मेंट के सहयोग से किया जा रहा है.
1984 से ही स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिन को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है
यहां बता दें कि वर्ष 1984 से ही भारत के सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन पर इसका आयोजन किया जाता रहा है. इस अवसर पर केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों और रामकृष्ण मिशन की ओर से भी भव्य आयोजन किया जाता है. स्वामी विवेकानन्द के भाषण और उनके जीवन के जुड़ी घटनाओं को सामने रख कर युवाओं को अपनी उर्जा और ओज को राष्ट्रीय सरोकार से जोड़ने की प्ररेणा दी जाती है. इस आयोजन का एक और मकसद विश्व बंधुत्व की भावना को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करना भी है.
युवा हमारे समाज का बेहद जीवंत हिस्सा
किसी भी देश और समाज को उसकी जड़ता और रुढ़ियों से बाहर निकालने का सामर्थ्य युवाओं के पास ही होता है. आज के युवाओं के सपनों से ही देश और समाज की भावी तस्वीर का अंदाजा लगाया जा सकता है. युवा हमारे समाज का सबसे जीवंत हिस्सा होता है. एक अनुमान के अनुसार, इस समय देश की कुल आबादी का करीबन 65 फीसदी हिस्सा 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं की है. निश्चित रुप से यह एक बड़ी आबादी है, और हमारे देश का भविष्य इन्ही युवाओं के सपनों से जुड़े हैं. इन युवाओं के सपनों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ कर हम एक बेहतर और सामर्थ्यवान भारत का निर्माण कर सकते हैं.
राजधानी रांची में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर राजधानी रांची और झारखंड के दूसरे कई जिलों और कस्बों में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो देशभर में Y talks और योगासन का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 10 लाख लोग योगा करेंगे. राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी प्रस्तुत किया जा रहा है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार