रांची: मध्य पूर्वी देश इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध से स्थिति बिगड़ी हुई है. 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कई विदेशी भी हमले में मारे गए हैं.हमास की ओर से भी लगातार हमला किया जा रहा है.उधर जवाबी कार्रवाई में इजराइल भी जोरदार युद्ध का तेवर दिखाए हुए है. इस युद्ध की स्थिति में इजराइल में रह रहे भारतीयों में चिंता है.इसको लेकर भारत सरकार ने अभियान शुरू किया है इस अभियान का नाम है ऑपरेशन अजय. जिन परिवार के परिजन या बच्चे इजराइल में हैं.वे भी लगातार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क में है. इधर भारत सरकार ने भी कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है.नई दिल्ली के अलावा इजराइल की राजधानी तेल अवीव में कंट्रोल रूम खोला गया है.
ऑपरेशन अजय के तहत पहला जत्था भारत पहुंचा
इजराइल में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन अजय के तहत फ्लाइट भेजी.पहली फ्लाइट भारत पहुंच गई है. इसमें 212 भारतीयों को इजराइल से लाया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया. इजराइल से सुरक्षित भारत लौटने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. इजराइल स्थित दूतवास से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. जो लोग पहले आएंगे उन्हें पहले वापस भारत लाया जाएगा.