टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्यप्रदेश से एक बेहद दुखद समाचार आया है. सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल हो गए हैं. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 -10 लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा की है. यह घटना बीती रात हुई.
15 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास जैसे 3 बसें वहां पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे 15 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. ट्रक द्वारा मारे गए टक्कर से एक बस तो वहीं पर पलट गई और 2 बस खाई में गिर गई.
मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए सहायता राशि के रूप में दिए जाएंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया उन्होंने रात में ही संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए सहायता राशि के रूप में दिए जाएंगे. गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.
इस हादसे में घायल लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. 3 बसों में सवार यात्रियों के बीच दर्दनाक दृश्य देखने को मिल रहा था. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 50-50 रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुखद घटना पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुखद घटना पर शोक जताया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर हादसे पर गहरा शोक जताया. इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को अगर जरूरत पड़ी तो एअर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाएगा.