गया(GAYA): बिहार -झारखंड का कुख्यात नक्सली प्रेम भुईया ने आत्मसमर्पण कर दिया है. 2003 में अभ्यास भुईया उर्फ प्रेम भुईया नक्सली संगठन से जुड़ा था. जिसके बाद कई घटनाओं को अंजाम दिया. बिहार राज्य एवं झारखंड सहित कुल 21 मामले में कुख्यात नक्सली अभ्यास भुइयां के खिलाफ काण्ड दर्ज किया गया है. वर्ष 2015 में अभ्यास भुईया को रिजिनल कमांडर बनाया गया. अभ्यास भुईया पर झारखंड सरकार के द्वारा ₹15 लाख का इनाम घोषित किया गया. वहीं बिहार सरकार के द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया. नक्सली को मुख्यधारा में जोड़ने को लेकर 159 बटालियन सीआरपीएफ भूमिका रही है. बिहार सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण पर पुनर्वास नीति के तहत सभी सहायता प्रदान की जाएगी. इस समर्पण के साथ ही सीआरपीएफ और बिहार पुलिस यह अपील करती है कि नक्सल के रास्ते पर भटके हुए नौजवान हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण के रास्ते को अनुसरण करें.
15 लाख के इनामी नक्सली अभ्यास भुईया ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण, बिहार झारखंड में दर्ज था दर्जनों कांड
Published at:09 Feb 2023 04:25 PM (IST)