टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. टूरिस्ट बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से कई की हालत गंभीर है. घायलों की संख्या 35 बताई गई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. यह हादसा नासिक शिरडी हाईवे पर हुआ है. हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे. बताया जा रहा है कि मुंबई के अंबरनाथ के यह सभी यात्री थे जो साईं बाबा का दर्शन के लिए शिर्डी जा रहे थे. मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष हैं. जिला कलेक्टर के अनुसार यह हादसा हाईवे के पास हर गांव के पास हुआ. घटना के बाद बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सड़क दुर्घटना में मारे गए तीर्थ यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. घायलों को बेहतर इलाज देने का उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, कई घायल
Published at:13 Jan 2023 11:41 AM (IST)