रांची(RANCHI): नए साल की शुरुआत के साथ कई नियम बदल रहे हैं. ऐसे में कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. नए साल में खास कर टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 21893) और बरकाकाना राजगीर पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13347) के समय में बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी नए साल में कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ये खबर जरूर पढें. वरना, आपके सफर में इस नए समय का असर जरूर पड़ सकता है.
गढ़वा रोड और गया स्टेशन का बदल समय
बता दें कि, टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 21893) अपने निर्धारित समय सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ही पटना जाने के लिए खुलेगी. लेकिन गढ़वा रोड और गया स्टेशन पर वंदे भारत के पहुंचने और खुलने का समय बदल दिया गया है. दोनों ही स्टेशन पर ट्रेन 5 मिनट पहले पहुंचेगी और खुलेगी. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस गढ़वा रोड स्टेशन पर नए समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और 11 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी.
वहीं, गया स्टेशन कि बात करे तो वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी और फिर 2 बजकर 30 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी. साथ ही पटना से वापसी के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 21894) नए समय के अनुसार 2 बजकर 35 मिनट पर गया स्टेशन पहुंचेगी और 2 बजकर 40 मिनट पर खुल जाएगी.
पलामू एक्सप्रेस इतने बजे गढ़वा पहुंचेगी
बरकाकाना राजगीर पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13347) कि बात करें तो इस ट्रेन का समय भी गढ़वा रोड और गया स्टेशन पर पहुंचने और खुलने का समय बदल दिया गया है. गढ़वा रोड में पलामू एक्सप्रेस देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी और 1 बजकर 55 मिनट पर रवाना हो जाएगी. जिसके बाद गया स्टेशन में पलामू एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 40 मिनट पर पटना के लिए ट्रेन खुल जाएगी.