बोकारो(BOKARO) : बोकारो से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अहम खबर है. दरअसल 7 जुलाई को बोकारो से चलने वाली 4 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. रेलवे की ओर से बोकारो से चलने वाली ट्रेनों को लेकर सूचना जारी किया गया है. सूचना में बताया गया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस वजह से रविवार को बोकारो रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है व कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. वहीं, ट्रेन संख्या 18013/18014 (हावड़ा-बोकारो-हावड़ा) एक्सप्रेस 7 जुलाई को आद्रा तक ही चलेगी.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 13503/13504 (वर्धमान-हटिया-वर्धमान) मेमू एक्सप्रेस,
- 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) मेमू एक्सप्रेस,
- 13319/13320 (दुमका-रांची-रांची) एक्सप्रेस,
- मेमू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम).
कई ट्रेनों के बदले रूट
बदले गए रूटों में ट्रेन संख्या 12818 (आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयंती) एक्सप्रेस शनिवार को गया- चंद्रपुरा- बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची से होकर जाएगी. 12801/12802 (पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम) एक्सप्रेस शनिवार को पुरुलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो से होकर जाएगी. वहीं, 13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस 7 जुलाई को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी से होकर जाएगी. वहीं, चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय 7 जुलाई को धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02831) चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी से होकर जाएगी.
टाटानगर से होकर जाने वाली चार ट्रेनें रद्द
वहीं, विकास कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस कारण 11 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाली टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12 से 16 जुलाई तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 11 से 15 जुलाई गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल और 12 से 16 जुलाई तक झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल को रद्द किया गया है. साथ ही दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. 12 से 15 जुलाई तक टाटानगर इतवारी (एनएससीबी) एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी और बिलासपुर से इतवारी (एनएससीबी) टाटानगर एक्सप्रेस शुरू होगी.