रांची(RANCHI): कुछ ही दिनों में महाकुंभ शुरू होने वाला है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है. ऐसे में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने पहुंचेंगे. इस महाकुंभ में अलग-अलग देशों से भी श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए आने वाले हैं. ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी. वहीं, भारतीय रेलेवे ने भी महाकुंभ मेले के लिए सारी तैयारी कर ली है. लाखों श्रद्धालुओं को कुंभ तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलेवे ने कमर कस ली है. हर राज्य से भारतीय रेलवे कुंभ तक के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने वाला है. ऐसे में झारखंडवासियों के लिए भी अब कुंभ जाना आसान हो गया है. क्योंकि, झारखंड से भी महाकुंभ तक के लिए कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है. वही, कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो रांची और मूरी स्टेशन से होकर गुजरने वाली है. देखिए इन स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल्स.
टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08057)
टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08057) 19 जनवरी रविवार की रात 8 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. जिसके बाद ट्रेन रात के 9 बजकर 53 मिनट पर चांडिल जंक्शन, 10 बजकर 40 मिनट पर पुरुलिया, 11 बजकर 48 मिनट पर भोजूडीह फिर 20 जनवरी की सुबह 1 बजकर 13 मिनट पर गोमो, 3 बजकर 55 मिनट पर गया, 5 बजकर 20 मिनट पर सासाराम, 6 बजकर 10 मिनट पर चंदौली, 7 बजकर 10 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8 बजकर 28 मिनट पर मिर्जापुर, 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज, 11 बजकर 58 मिनट पर फतेहपुर, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर गोविंदपुरी, शाम 4 बजकर 3 मिनट पर इटावा और 7 बजकर 20 मिनट पर टूंडला पहुंचेगी.
टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08058)
वहीं, वापसी में टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08058) 21 जनवरी को सुबह 3 बजे टूंडला से खुलेगी. जिसके बाद ट्रेन 4 बजकर 13 मिनट पर इटावा, 6 बजकर 50 मिनट पर गोविंदपुरी, 7 बजकर 58 मिनट पर फतेहपुर, 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज, 11 बजकर 48 मिनट पर मिर्जापुर, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 2 बजकर 10 मिनट पर चंदौली, 2 बजकर 48 मिनट पर सासाराम, शाम 4 बजकर 20 मिनट पर गया, 7 बजकर 10 मिनट पर गोमो, 8 बजकर 18 मिनट पर भोजूडीह, रात 9 बजकर 15 मिनट पर पुरुलिया, 10 बजकर 18 मिनट पर चांडिल और 11 बजकर 55 मिनट पर टाटा जंक्शन पहुंचेगी.
रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08067)
रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08067) 19 जनवरी 2025 को रांची स्टेशन से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर निकलेगी. जिसके बाद ट्रेन 11:38 बजे मूरी, 12:55 बजे बोकारो स्टील सिटी बोकारो स्टील सिटी, 14:05 बजे गोमो, 16:10 बजे गया, 19:45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 23:10 बजे प्रयागराज, 2:00 बजे गोविंदपुरी और फिर 06:30 टूंडला पहुंचेगी.
टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08068)
वहीं, वापसी की बात करें तो टूंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08068) भी केवल एक बार 20 जनवरी 2025 को ही चलेगी. स्पेशल ट्रेन टूंडला स्टेशन से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी. जिसके बाद 20:00 बजे गोविंदपुरी, 01:00 बजे प्रयागराज, 05:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 08:40 बजे गया, 11:25 बजे गोमो, 12:45 बजे बोकारो स्टील सिटी, 13:50 बजे मूरी और फिर 15.50 बजे रांची पहुंचेगी.
भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08425)
भुवनेश्वर-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08425) 1 से लेकर 8 जनवरी व 22 जनवरी और 5, 19 और 26 फरवरी को भुवनेश्वर से 12 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी. जिसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को रात 8 बजकर 15 मिनट पर टुंडला पहुंचेगी.
वहीं, वापसी की बात करें तो टुंडला जंक्शन-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08426) 3 से 10 जनवरी व 24 जनवरी और 7, 21 और 28 फरवरी को टुंडला जंक्शन से अहले सुबह 3 बजे खुलेगी. जिसके बाद शनिवार को सुबह 7 बजे ट्रेन भुवनेश्वर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा.
तितलागढ़-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08314)
तितलागढ़-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08314) 9, 16 व 23 जनवरी और 6, 20 व 27 फरवरी को तितलागढ़ से शाम 5 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को अहले सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर टुंडला जंक्शन पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में टुंडला जंक्शन-तितलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08313) 11, 18 व 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी व 1 मार्च टुंडला जंक्शन से सुबह-सुबह 5 बजे खुलेगी. जिसके बाद रविवार को सुबह 11.00 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बड़वाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा.
तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07107)
तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07107) 18 जनवरी और 8, 15 व 22 फरवरी को तिरुपति स्टेशन से रात 8 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी. जिसके बाद यह ट्रेन सोमवार को अहले सुबह 2 बजकर 20 मिनट पर हटिया स्टेशन, सुबह 2:45 बजे रांची, सुबह 4 बजे मुरी, और दोपहर 3:45 बजे बनारस पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 07108) 20 जनवरी और 10, 17 व 24 फरवरी को बनारस से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी. इसक बाद मंगलवार को सुबह 4:40 बजे मुरी, सुबह 6:25 बजे रांची, सुबह 6:50 बजे हटिया और सुबह 5:30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी.