टीएनपी डेस्क: दिसंबर के महीने की शुरुआत के साथ पिकनिक का दौर भी शुरू हो चुका है. साल के आखिरी महीने दिसंबर से लेकर नए साल तक सभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक पर निकलेंगे. ऐसे में अगर आप भी सर्द हवाओं का मजा लेने और प्रकृति की हरियाली का मनमोहक नजारों का मजा लेना चाहते हैं तो फिर झारखंड में कई ऐसी जगह हैं जहां आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ सर्द वादियों का मजा लें सकते हैं. पहाड़ों से घिरे होने के कारण झारखंड में सर्दियों का मौसम का अलग ही मजा होता है. सर्द हवाएं इस मौसम को और भी सुहाना बना देती हैं. ऐसे में झारखंड में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं जहां आप अपने परिवार या दोस्त के साथ प्रकृति की खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं.
झारखंड का मिनी शिमला
पतरातु वैली का नाम तो सुना ही होगा. पतरातु वैली को झारखंड का मिनी शिमला कहा जाता है. यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ आराम से बाइक पर आ सकते हैं. वैली की खूबसूरत वादियां व यहां आने के लिए घुमावदार जलेबी की तरह सड़कें आपके ट्रिप को यादगार बना देगी. रांची से करीब 25 किमी की दूरी पर स्थित पतरातु वैली 1,310 फीट की ऊंचाई पर बसा है. वैली के सुहाने मौसम आपका मन मोह लेंगे. हालांकि, यहां सालों भर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन ठंड के दिनों में ऊंचाई से मौसम का मजा लेने में मजा ही कुछ और है. यहां पर्यटकों के लिए रुकने की भी व्यवस्था है. कई सारे होटल और रिसॉर्ट्स है जो किफायती दामों में आपको मिल जाएंगे.
मराशिलि पहाड़ में हर मौसम सुहाना
रांची से 10 किमी की दूरी पर नामकुम में स्थित है मराशिलि पहाड़ की खूबसूरती सर्दी के मौसम में देखने लायक है. 244 वर्ग में फैला हुए इस पहाड़ में आपको हरा भरा वातावरण मिलेगा. अगर आपको सर्द हवाएं पसंद है तो फिर इस पहाड़ के सुहाने मौसम का मजा आप ले सकते हैं. यहां न केवल सर्दियों में बल्कि आप गर्मियों में भी इस जगह पर आ सकते हैं. इस पहाड़ को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. खूबसूरत वादियों के साथ-साथ यहां भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी है.
मैक्लुस्कीगंज को कहा जाता मिनी लंदन
झारखंड में सिर्फ मिनी शिमला ही नहीं बल्कि मिनी लंदन का भी मजा आप ले सकते हैं. मैक्लुस्कीगंज को मिनी लंदन का नाम दिया गया है. जंगलों के बीच में बसा मैक्लुस्कीगंज एक छोटा पहाड़ी शहर है. यहां आजादी से पहले की ब्रिटिश काल की हवेलियां, नदियां और यहां के जंगल घूमने लायक है. पिकनिक के लिए ये एक बेहतरीन स्पॉट है. यहां आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ आराम से घूमने आ सकते हैं. ठंड के दिनों में यहां का तापमान और भी गिर जाता है. ऐसे में यहां सैंकड़ों-हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. अगर आप यहां रात भर रुकना चाहते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि, यहां पर कई होटल और रिसॉर्ट है जो किफायती दामों में आपको मिल जाएगी.