टीएनपी डेस्क: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इस वक्त हर ओर शारदीय नवरात्रि की धूम है. इसके बाद दीपावली और छठ पूजा मनाई जाएगी. खासकर झारखंड-बिहार में छठ पूजा का बहुत महत्व है. ऐसे में घर से दूर महानगरों में रह रहे लोग छठ पूजा मनाने के लिए घर वापसी करेंगे. वहीं, त्योहारों के आते ही ट्रेन की टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है. फेस्टिवल्स के समय में ट्रेनों में स्लीपर तो छोड़िए जेनरल में भी सीट मिल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में त्योहार से 2 से 3 महीने पहले टिकट बुक कर लेने में ही भलाई होती है. वहीं, जिन्होंने लेट से टिकट बुक किया उन्हें एक बार को टिकट तो मिल जाती है लेकिन कंफर्म नहीं. ऐसे में कंफर्म टिकट के लिए एक ही रास्ता बचता है तत्काल टिकट बुकिंग का.
आराम से ले सकेंगे कंफर्म टिकट का मजा
ऐसे में अगर आप भी छठ पूजा मनाने के लिए अपनी टिकट का कंफर्म होने का इंतजार कर रहे हैं या फिर अब तक टिकट बुक नहीं कर पाए हैं तो अभी भी समय है. आप कुछ ट्रिक्स यूज कर टिकट बुक कर कंफर्म सीट पर अपने सफर का मजा ले सकते हैं. क्योंकि, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन की टिकट बुकिंग के तरीकों में कई बदलाव किये हैं. जिससे यात्री आराम से कंफर्म सीट में सफर कर सकेंगे. बता दें कि, यात्री आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर अब आराम से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. जी हां, भारतीय रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक नई योजना की शुरुआत की है. भारतीय रेलवे की इस योजना का नाम ‘विकल्प योजना’ या ‘अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन’ योजना है. ऐसे में अगर किसी यात्री को कंफर्म ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही है तो वह इस योजना की मदद से आराम से टिकट बुक कर सकेंगे.
कर सकते हैं एक साथ कई ट्रेनों का चयन
ऐसे में अगर आप भी छठ पूजा के लिए घर आना चाह रहे हैं और आपको टिकट नहीं मिल रही है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. योजना के नाम की तरह आप कई ट्रेनों का चयन एक साथ कर सकते हैं. जिससे जिस चयनित ट्रेन में सीट उपलब्ध होगी, उसमें आपको यात्रा करने का अवसर मिलेगा. जब आप ऑनलाइन IRCTC की साइट से टिकट बुक करते हैं तब आपको विकल्प योजना को चुनने का सुझाव अपने आप मिल जाएगा. ऐसे में इस ऑप्शन में क्लिक करने से आप एक साथ 7 से 8 ऐसे ट्रेनों को चुन सकते हैं, जो आपकी डेस्टिनेशन तक जाती हो. ऐसे में अगर आपके द्वारा चुने गए ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं हुई तो दूसरे ट्रेन में उपलब्ध सीट आपको मिल जाएगी. वहीं, इस बात की पूरी गारंटी नहीं होगी कि निश्चित रूप से आपको ट्रेन की कंफर्म सीट मिल जाएगी. यह पूरी तरह से आपके द्वारा चुने गए ट्रेन में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. हालांकि, अगर आपकी इतिक्त वेटिंग में है तो आप रेलवे की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.