रांची(RANCHI): नए साल 2025 के शुरुआती महीने जनवरी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोजन होने वाला है. मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाला है. इस कुंभ मेले में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेने वाले हैं. ऐसे में ट्रेनों में सीट फूल होते जा रही है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी खास तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ऐसे में टाटानगर स्टेशन और टुंडला स्टेशन के बीच भी एक जोदी ट्रेन का परिचालन होने वाला है. भारतीय रेलवे जमशेदपुर से कुंभ के लिए टाटानगर-टुंडला-टाटानगर कुंभ स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08057/08058) चलाने वाला है. ऐसे में ना सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोग भी इस ट्रेन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 08057)
टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08057) 19 जनवरी रविवार की रात 8 बजक 55 मिनट पर टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. जिसके बाद ट्रेन रात के 9 बजकर 53 मिनट पर चांडिल जंक्शन, 10 बजकर 40 मिनट पर पुरुलिया, 11 बजकर 48 मिनट पर भोजूडीह फिर 20 जनवरी की सुबह 1 बजकर 13 मिनट पर गोमो, 3 बजकर 55 मिनट पर गया, 5 बजकर 20 मिनट पर सासाराम, 6 बजकर 10 मिनट पर चंदौली, 7 बजकर 10 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8 बजकर 28 मिनट पर मिर्जापुर, 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज, 11 बजकर 58 मिनट पर फतेहपुर, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर गोविंदपुरी, शाम 4 बजकर 3 मिनट पर इटावा और 7 बजकर 20 मिनट पर टूंडला पहुंचेगी.
टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08058)
वहीं, वापसी में टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 08058) 21 जनवरी को सुबह 3 बजे टूंडला से खुलेगी. जिसके बाद ट्रेन 4 बजकर 13 मिनट पर इटावा, 6 बजकर 50 मिनट पर गोविंदपुरी, 7 बजकर 58 मिनट पर फतेहपुर, 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज, 11 बजकर 48 मिनट पर मिर्जापुर, दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 2 बजकर 10 मिनट पर चंदौली, 2 बजकर 48 मिनट पर सासाराम, शाम 4 बजकर 20 मिनट पर गया, 7 बजकर 10 मिनट पर गोमो, 8 बजकर 18 मिनट पर भोजूडीह, रात 9 बजकर 15 मिनट पर पुरुलिया, 10 बजकर 18 मिनट पर चांडिल और 11 बजकर 55 मिनट पर टाटा जंक्शन पहुंचेगी.