☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Tour & Travel

बारिश के दिनों में ये लोकेशन न्यूली वेड कपल के लिए बन जाता है हॉट डेस्टिनेशन,जानें कहां है ये परफेक्ट डेस्टिनेशन

बारिश के दिनों में ये लोकेशन न्यूली वेड कपल के लिए बन जाता है हॉट डेस्टिनेशन,जानें कहां है ये परफेक्ट डेस्टिनेशन

TNP DESK: मानसून का मौसम को रोमांटिक वेदर भी कहा जाता है, लोग इस मौसम को प्रेम और रोमांस का प्रतीक मानते है. बारिश में हरियाली, ठंडी हवाएं और रिमझिम फुहारें दो दिलों को करीब लाती हैं. ऐसे में न्यूली वेड कप्लस के लिए यह समय एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताने का सुनहरा मौका होता है. जब कप्लस बारिश की बूंदों के साथ एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले, नेचर की गोद में बसे कुछ हॉट डेस्टिनेशन पर जाते है, तो रिलेशन में नई ताजगी और गहराई लाता है. तो चालिए जानते हैं उन लोकेशनों के बारे में जो मानसून में न्यूली वेड कप्लस के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन जाते हैं.

केरल 'गॉड्स ओन कंट्री'

केरल, जिसे 'गॉड्स ओन कंट्री' ने नाम से भी जाना जाता है. ये डेस्टिनेशन अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शांत बैकवाटर और हरियाली से ढकी पहाड़ों की वजह से कपल्स के लिए एक बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बन जाता है. इस जगह का शांत वातावरण और नेचुरल ब्यूटी कपल्स को एक रोमांटिक अनुभव देता है. 

केरल के बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन

केरल के बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक मुन्नार है, यहां के पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो अपने चाय बागानों और कुंडला झील के लिए फेमस है. इस स्पॉट पर कपल्स ट्रेकिंग, बोटिंग और प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं. वही दूसरे नंबर कर आता है "अलेप्पी" , ये जगह अपने बैकवाटर और हाउसबोट क्रूज़ के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहाँ कपल्स शांत बैकवाटर में हाउसबोट पर समय टाइम साथ में स्पेंड कर सकते है. इस लिस्ट में "पुवर"भी शामिल है, ये डेस्टिनेशन एक शांत समुद्र किनारे का गांव है, जहां बैकवाटर और समुद्र का मिलन होता है. यहां का सनसेट कप्लस एक अलग ही अनुभव देता है.

डेस्टिनेशन तक कैसे पहुँचें?

अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं, तो आपको बताए केरल में तीन एयरपोर्ट है कोचीन, त्रिवेंद्रम और कोझिकोड. वहीं यहां से सामने रेलवे स्टेशनों जैसे कोच्चि, कोझिकोड और त्रिवेंद्रम है. या फिर आप सड़क मार्ग से आने का सोच रहते है तो केरल राज्य के भीतर यात्रा करने के लिए टैक्सी, बस और ऑटो-रिक्शा की सुविधाएं उपलब्ध हैं.

उदयपुर

उदयपुर, राजस्थान, न्यूली वेड कप्लस के लिए एक बेस्ट हनीमून स्पॉट भी माना जाता है. इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे कि यहां कि झीलें, महल, और रोमांटिक वातावरण. वैसे लोग उदयपुर को "झीलों का शहर" के नाम से भी जानते है. यहां की कई झीलें जैसे पिचोला, फतेह सागर, स्वरूप सागर और उदय सागर अपने शांत वातावरण और सुंदरता के लिए फेमस है. इन झीलों के किनारे पर अपने पार्टनर के साथ घूमना या नाव की सवारी करना एक रोमांटिक अनुभव होता है.

उदयपुर के बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन

वैसे तो पूरा उदयपुर ही काफी खूबसूरत है, लेकिन राजसी महल और किले की बात ही कुछ अलग है . ये महल और किले जैसे कि सिटी पैलेस, लेक पैलेस और मानसून पैलेस, न्यूली वेड कप्लस को एक रोमांटिक अनुभव प्रदान करते हैं. बात करें उदयपुर के लक्ज़री रिसॉर्ट्स और होटल्स की तो कप्लस के लिए बेस्ट पैकेज देता है. आपको बताए यहां का द लीला पैलेस और ओबेरॉय उदयविलास जैसे होटल्स अपने शानदार पैकेज और सर्विसेज के लिए प्रसिद्ध हैं. उदयपुर में कप्लस झील के किनारे साथ में बैठ कर डिनर कर सकते है, साथ ही सनसेट का भी आनंद ले सकते है. यह शहर अपने शांत और सुंदर वातावरण के लिए जाना जाता है, जो इस जगह को कप्लस के लिए हॉट डेस्टिनेशन बनाता है .

उदयपुर कैसे पहुँचें?

उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर है. यह एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. अगर आप फ्लाइट से आना चाहते है तो डायरेक्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट आ जाए. वहीं रेल मार्ग से आप उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन और राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन आ सकते है और अगर सड़क मार्ग से उदयपुर घूमना है तो आप बस, टैक्सी या अपनी गाड़ी से भी यहाँ पहुँच सकते हैं.

 

लद्दाख

लद्दाख कई लोगों के ड्रीम प्लेस में से एक होता है. न्यूली वेद कप्लस के लिए भी नवविवाहित जोड़ों के लिए भी लद्दाख एक अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां के बर्फ से ढके पहाड़, नीले रंगो के झीलें, शांत वातावरण और रोमांचक गतिविधियाँ इसे एक बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाता है .

लद्दाख क्यों है कप्लस के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन 

लद्दाख एक बेहद खूबसूरत जगह है , साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगो को दीवाना कर देता है .लद्दाख के पैंगोंग झील की बात करे तो ये 4,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और यह झील अपने नीले पानी और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.वही नुब्रा वैली के रेगिस्तान, फूलों की घाटियाँ और बर्फीले पहाड़ों का अनोखा संगम यहां देखने को मिलता है .ये जगह रोमांटिक समय बीतने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.आखिर में बात करे यहां के मैग्नेटिक हिल की, तो ये जहां गाड़ी बिना इंजन के ऊपर चढ़ती है, यह एक नया एक्सपीरियंस करने को मिलता है .लद्दाख में कप्लस कैमल सफारी का हंडर के रेत के टीलों में दो-कूबड़ वाले ऊंटों की सवारी कर सकते है .साथ ही न्यूली वेद कप्लस यहां के लोकल फूड का भी आनंद ले सकते है जैसे थुकपा, मोमो और बटर टी . 

लद्दाख कैसे पहुंचे?

यहां से सबसे नजदीक एयरपोर्ट लेह-कुशोक बकुला रिम्पोची एयरपोर्ट है. वही लद्दाख से नज़दीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी 700 किमी की दूरी पर है , यहां पहुंचकर सड़क मार्ग से बस या जीप दो-तीन दिन में लेह पहुँचना संभव है .

Published at:26 Jun 2025 05:48 AM (IST)
Tags:rainy season travelromantic destinationshoneymoon spotsmonsoon getawaycouple's retreatrainy season destinationsbest honeymoon placesromantic travel ideasmonsoon travel tipshoneymoon locationstravel during monsoonromantic vacationstop honeymoon destinationsrainy season tourismromantic getawaysTour and Travels Todays news National newsTourism place in india Best tourist destinations for newly married couples Best tourist destinations in rainy season this location becomes a hot perfect destination for couples in india
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.