टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हर साल बड़ी संख्या में लोग अमरनाथ जी की यात्रा पर जाते हैं. बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. श्राइन बोर्ड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं. इस बार की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या लिया गया है निर्णय
सभी जानते हैं कि देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार यह प्रक्रिया लंबी हो रही है. लिहाजा कई चीजों पर इसका असर पड़ रहा है.बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने अध्यक्ष उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में बैठक में फैसला लिया है कि अमरनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को हर स्तर पर सुरक्षा दी जाएगी. इस बार की यात्रा थोड़ी छोटी हो रही है.बता दें कि सामान्य रूप से यह यात्रा दो महीने के लिए होती थी, लेकिन इस बार यह डेढ़ महीने यानी 45 दिन की होगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. वैसे तो जम्मू कश्मीर में कई रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाए जा रहे हैं. लेकिन बैंकों के माध्यम से भी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.इस बार 500 से अधिक बैंकों में रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस यात्रा के लिए भरे जा सकेंगे.
कुछ और जानकारी जरूर प्राप्त करें
बाबा बर्फानी का दर्शन करना सौभाग्यशाली लोगों के लिए होता है.कठिन यात्रा कर श्रद्धालु अमरनाथ पहुंचते हैं. सामान्य रूप से पहलगाम और बालटाल से यह यात्रा शुरू होती है. समुद्री तल से 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ बाबा का दर्शन करने के लिए देशभर से लोग आते हैं. पिछले साल 15903 पोनी, 10023 पालकी और दांडी, 6893 पिट्ठू वाले दर्शन करने आए थे.