टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कहीं आपके भी स्मार्टफोन (Smartphone) की बैटरी जल्दी तो नहीं खत्म हो जाती है अगर हां तो फिर ये खबर आपके लिए है. स्मार्टफोन अगर नया है तो एक बार चार्ज करने पर उसकी बैटरी ज्यादा देर तक चलती है. लेकिन थोड़े दिन बीतने पर ही बैटरी जल्दी खत्म होने की दिक्कत होने लगती है और बार-बार चार्ज करने की नौबत आ जाती है. कई बार तो बिना इस्तेमाल किए भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
ऐसे में दो ही चीज हो सकती है या तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय से इस्तेमाल करने के कारण खराब हो चुका है या फिर आप फोन इस्तेमाल करने के दौरान कुछ गलतियां कर रहे हैं. अगर फोन ज्यादा पुराना हो गया है तो उसे बदलना ही आपके पास एक ऑप्शन है और अगर नहीं तो कुछ चीजों को ध्यान में रखकर इस गड़बड़ी को ठीक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपकी किन गलतियों से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
इन वजहों से जल्दी खत्म होती है बैटरी
गेम्स (Games): अगर आप अपने फोन में ज्यादा ग्राफिक्स वाली गेम्स रखते हैं और लंबे समय तक गेम खेलते हैं तो फिर आपके फोन का चार्ज जल्दी खत्म होने के पीछे ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है. लगातार लंबे समय तक गेम खेलने के कारण फोन की बैटरी की क्षमता (Capacity) को कम कर देता है और चार्ज जल्दी खत्म होने लगता है.
बैकग्राउंड एप्स (Background Apps): अक्सर बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स के कारण बैटरी की खपत ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके कारण फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है. ऐसे में आप अपने फोन में बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को हटा देंगे तो फोन का चार्ज ज्यादा देर के लिए टिकेगा.
लोकेशन (Location): अक्सर हम अपने फोन में कुछ सेटिंग्स को ऑन ही छोड़ देते हैं. जिनमें से एक है लोकेशन. लोकेशन सर्विस ऑन रहने से भी आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और बार-बार चार्ज करने की नौबत आ जाती है.
सेटिंग्स (Settings): फोन में कई तरह के बैटरी सेटिंग्स आने लगे हैं. जिनमें स्क्रीन ब्राइटनेस और पॉवर सेविंग्स जैसे कई सेटिंग्स हैं. ऐसे में अगर आपने अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन ब्राइटनेस ओ ज्यादा रखा है तो इसे कम कर दें. क्योंकि, इससे बैटरी बैकअप पर असर पड़ता है और चार्ज जल्दी खत्म हो जाता है.
ये करें उपाय
- अगर आप फोन की बैटरी को ज्यादा लंबा चलाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आप पहले अपने फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस और स्क्रीन टाइम को कम कर दें.
- बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स को बंद कर दें. जरूरत पड़ने पर ही ऑन रखें.
- बाहर निकलते समय ही लोकेशन सर्विस ऑन करें.
- स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और एप्स के लेटेस्ट अपडेट आने पर उन्हें अपडेट करते रहें.
- कई बार फोन को ज्यादा चार्ज करना भी भारी पड़ जाता है. अगर आप भी ये भूल कर रहे हैं तो फिर मत करें. कोशिश करें की दिन में कम से कम फोन चार्जिंग पर लगाएं. हमेशा 20% से कम होने से पहले चार्ज पर लगाएं और 80% से ज्यादा चार्ज न करें.