टीएनपी डेस्क: आज के समय में कोई भी स्मार्टफोन या लैपटॉप का इस्तेमाल बिना Gmail आईडी के नहीं कर सकता. फोन, लैपटॉप के अलावा कई ऐसे जरूरी काम भी हैं, जहां Gmail आईडी की जरूरत पड़ती है. आए दिन गूगल भी यूजर्स के लिए Gmail में नए नए अपडेट्स लाते रहता है. ऐसे में गूगल ने एक बार फिर Gmail को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 20 सितंबर से Google लाखों Gmail अकाउंटस को बंद करने वाला है. दुनिया में करोड़ों गूगल यूजर्स Gmail आईडी बनाते हैं. इनमें से कई तो ऐसे हैं जो एक से अधिक Gmail I’d यूज करते हैं. Gmail I’d कितनी भी हो Google अपने यूजर्स को हमेशा अपनी Gmail I’d एक्टिव रखने को कहती है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने Gmail I’d तो बनाया है पर उसे एक्टिव नहीं रखते. इसलिए ऐसे आईडी जो एक्टिव नहीं हैं उन्हें Google ने डिलीट करने का फैसला किया है.
क्यों बंद किए जा रहे अकाउंट
बता दें कि, Google अपना सर्वर स्पेस (Server Space) खाली करने वाला है. ऐसे में जिन यूजर्स ने अपनी Gmail और Google drive का इस्तेमाल किया है, लेकिन 2 साल या उससे भी लंबे समय से अपने अकाउंट को एक्टिव नहीं रखा है. ऐसे अकाउंटस को गूगल ने बंद करने का फैसला किया है. गूगल के पास किसी भी इनएक्टिव (in-active) गूगल अकाउंट को डिलीट करने का अधिकार है.
कैसे बचाएं अपना अकाउंट
- अगर आपने भी अपना Gmail अकाउंट बहुत समय से इनएक्टिव रखा है तो फिर आप भी जल्दी से उसे एक्टिव कर लें. इसके लिए बस आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आप अपने इनएक्टिव Gmail अकाउंट में log-in करें.
- log-in करने के बाद अपने gmail में आए कोई भी email को पढ़ें या फिर हो सके तो किसी को भी email भेजें.
- इसके बाद Google Photos में उसी Gmail अकाउंट से sign-in कर अपने फोटोज को अपलोड करें.
- अपने Youtube पर भी Gmail अकाउंट से log-in कर लें और कोई भी वीडियो देखें. इससे आपके Gmail अकाउंट की एक्टिविटी दर्ज हो जाएगी.
- अपने Google Drive पर भी Gmail अकाउंट से log-in कर लें. इसके बाद किसी भी फाइल को अपलोड कर लें. इससे आपका Gmail अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.