टेक्नो पोस्ट (TECHNO POST): आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया का क्रेज काफी ज्यादा है. अधिकतर लोग अपना रुख सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम की ओर कर रहे है. लगातार इंस्टाग्राम पर यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए मेटा कंपनी एक से बढ़कर एक नए नए फीचर्स इंस्टाग्राम पर ला रही है. ताकी यूजर्स को अधिक फायदा हो सके. अब इंस्टाग्राम ने यूजर्स को फायदा देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. जिससे ना केवल यूजर्स बल्कि कंटेंट क्रिएटर को भी ज्यादा फायदा होने वाला है.
इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया फीचर
दरअसल इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ‘Multi Audio Track Support Reels Feature’ लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक रील में एक साथ 20 ऑडियो ट्रैक का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे यूजर्स बेहतर ढंग से अपना कंटेंट क्रिएट कर सकेंगे. इस फीचर के लॉन्च करने के बाद यह फीचर काफी कमाल का साबित हो सकता है. इससे ना केवल यूजर्स बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स एक से बढ़कर एक शानदार रील्स क्रिएट कर सकते है.
ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को इंस्टाग्राम के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा
- जिसके बाद इंस्टाग्राम वीडियो एडिटर पर जाना है
- इसके बाद यूजर्स को एड टू मिक्स के विकल्प पर क्लिक करना है
- उसके बाद जिस ट्रैक को मिक्स करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.