टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी बजट में एक बढ़िया कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपके लिए Motorola G85 5G बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. शानदार कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा क्वालिटी और धांसू प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स इस फोन में आपको मिलेंगे. साथ ही इसकी कीमत आपको इसे खरीदने से नहीं रोक पाएगी. क्योंकि, Motorola के इस मॉडल पर आपको मिलेगी भारी भरकम छूट. तो चलिए जानते हैं इस डील के बारे में.
दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर इस वक्त गैजेट्स सेल्स चल रहा है. जिसमें हर स्मार्टफोन पर अच्छी डील्स मिल रही है. ऐसे में Motorola के कर्व्ड डिस्प्ले वाले मॉडल Motorola G85 5G पर भी आपको धमाकेदार डिस्काउंट मिलेगा. इस फोन की कीमत 20 हजार से भी कीमत है.
फ्लिपकार्ट के गैजेट्स सेल्स में Motorola G85 5G पर 14% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस फोन की कीमत 20,999 रुपए से 17,999 रुपए हो गई है. यानी की पूरे 3000 हजार का डिस्काउंट आपको मिलेगा. इसके अलावा अगर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1000 हजार तक का बैंक ऑफर भी मिलेगा. जिससे इस फोन की कीमत और भी घटकर 16,999 रुपए हो जाएगी. हालांकि, ये डिस्काउंट आपको Motorola G85 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट पर ही मिलेगा.
Motorola G85 5G के स्पेसिफिकेशन:
डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits की पीक लोकल ब्राइटनेस के साथ Motorola G85 5G में 6.67-इंच का Full HD+ 3D Curved pOLED स्क्रीन दिया गया है. साथ ही स्क्रीन पर आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलेगा.
प्रोसेसर: Motorola G85 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो Android 14-बेस्ड Hello UI पर काम करेगा.
कैमरा: Motorola G85 5G में कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony Lytia 600 प्राइमरी और 8MP का Ultra Wide Angle कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फ़ी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: Motorola G85 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.