टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल स्मार्टफोन बहुत जरूरी हो गया है. कोई भी काम क्यों न हो आसानी से स्मार्टफोन से हो जाता है. लेकिन स्मार्टफोन में अगर इंटरनेट न हो तो फिर स्मार्टफोन स्मार्ट नहीं रह जाता बल्कि एक डब्बा हो जाता है. क्योंकि, आजकल बिना इंटरनेट कोई काम नहीं चलता. घर से कहीं बाहर नई जगह जा रहे हैं तो बिना इंटरनेट के आप गूगल मैप का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट सब कुछ सिर्फ इंटरनेट के रहते हुए ही हो सकता है.
ऐसे में अगर फोन में इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म हो जाए तो फिर कई काम तो अधूरे रह ही जाते हैं लेकिन साथ में हम भी बोर हो जाएंगे. क्योंकि, बिना इंटरनेट के आप सोशल मीडिया भी यूज नहीं कर सकते. आपके घर में वाई-फाई है तो फिर बढ़िया लेकिन अगर आप सिर्फ 1.5GB डेटा में पूरा दिन निकाल रहे हैं तो फिर शाम होते-होते डेटा खत्म होने का रोना तो जरूर आता होगा. ऊपर से रिचार्ज प्लांस भी इतने महंगे हो गए हैं की 2GB डेटा वाला रिचार्ज करने के लिए भी सोचना पड़ रहा है.
अगर आप भी डेटा खत्म होने व महंगे रिचार्ज प्लांस की मार झेल रहे हैं तो फिर फिक्र नहीं. क्योंकि, एयरटेल (AIRTEL) अपने यूजर्स की इस समस्या का समाधान ले कर आ गया है. जी हां, अब सस्ते में ही एयरटेल (AIRTEL) आपको 2GB या 2.5GB डेटा नहीं बल्कि पूरे 3GB डेटा दे रहा है. ऐसे में अगर आप एयरटेल यूजर हैं और आपका डेटा जल्दी खत्म हो रहा है तो फिर आपके लिए ये प्लान सही है.
दरअसल, Airtel अपने यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), 100 SMS और रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दे रहा है. इस रिचार्ज प्लान की कीमत एयरटेल (AIRTEL) ने सिर्फ 449 रुपये रखी है. साथ ही इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स Airtel Xstream Play Premium के 22 ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स के फ्री एक्सेस का मजा भी ले सकते हैं. यानी की 449 रुपये में फुल एंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा.