Techno Post: चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने भारतीय मार्केट में पहला 5G टैबलेट लॉन्च कर दिया है. Redmi Pad SE 4G के साथ Xiaomi ने Redmi Pad Pro 5G भी लॉन्च किया है. Redmi Pad Pro में 10,000mAh की बैटरी तो Pad SE 4G में 6,650mAh बैटरी दी गई है. दोनों टैबलेट में क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं इस आर्टिकल में पढिए.
Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स
Display : 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 120Hz का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
Processor and RAM : Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ 8GB Ram और 256GB स्टोरेज Redmi Pad Pro 5G में मिलेगी. साथ ही इसमें आप 1.5TB तक का माइक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं.
Camera : रियर पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा लेंस व फ्रंट में भी 8MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही Pad Pro 5G में Dolby Atmos सपोर्ट वाला क्वाड स्पीकर सेटअप भी है.
Battery : Pad Pro 5G में 33W वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, बैटरी को लेकर कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह 12 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. साथ ही यह टैबलेट Xiaomi HyperOS Android 14 बेस्ड है.
वहीं, कीमत कि बात करें तो Redmi Pad Pro दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है और दोनों की कीमत अलग अलग है. इसमें से एक वेरिएंट Redmi Pad Pro Wi-Fi कि कीमत 21,999 रुपये से शुरू है. सिम सपोर्ट के साथ Redmi Pad Pro 5G दूसरा वेरिएंट है. इसको दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तो 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. 2 अगस्त दोपहर 12 बजे से इनकी सेल शाओमी की वेबसाइट के आलवा फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी.
वहीं, अगर Redmi Pad SE 4G टैबलेट की फीचर्स की बात करें तो
Display : Redmi Pad SE 4G में HD+ के साथ 8.7-inch का डिस्प्ले के साथ LCD 90Hz का सपोर्ट दिया गया है.
Processor : MediaTek Helio G99
Camera : बैक कैमरा में 8MP और फ्रंट में 5MP सेल्फी के लिए दिया गया है.
Battery : 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,650mAh की बैटरी दी गई है.
OS : एंड्रॉइड 14
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, एक यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.3, दिया गया है. साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.
मिल रहा है 2 हजार का डिस्काउंट
वहीं, Xiaomi कंपनी के तरफ से टैबलेट पर कुछ ऑफर्स भी दिए गए हैं. इन बैंक ऑफर्स में ग्राहक को 2 हजार रुपए तक की छूट मल सकती है. इस छूट के लिए ग्राहक HDFC Bank और ICICI Bank का कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.