Techno Post : आजकल मार्केट में हर दिन स्मार्टफोन नए नए टेक्नॉलोजी के साथ लॉन्च हो रहे हैं. किसी स्मार्टफोन में कैमरा अच्छा है तो किसी में स्टॉरेज. हालांकि, ज्यादातर लोग स्मार्टफोन में अक्सर कैमरे के शानदार फीचर्स देख कर ही खरीदते हैं. कुछ फोटो के शौकीन भी फोन में सबसे पहले कैमरा ही चेक करते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन कैमरे में क्या फीचर्स दे रहा है. अब ऐसे में हर कोई Iphone या DSLR तो खरीद नहीं सकता. लेकिन अगर आप भी फोटो के शौकीन है और ऐसे फोन की तलाश में हैं जो आपको Iphone या DSLR कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आपके बजट फ़्रेंडली भी हो तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि, चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने नए Realme Series को लॉन्च करने के लिए तैयार है. अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Series के टीजर को पोस्ट कर लॉन्चिंग इवेंट की जानकारी दी है. इस लॉन्च इवेंट में Realme कंपनी 'Realme13 प्रो 5G' और 'Realme 13 प्रो+ 5G’ लॉन्च कर सकती है. 50 Megapixel सोनी LYT-701 और 50 Megapixel सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस वाला यह नया स्मार्टफोन Iphone को टक्कर देने के लिए मार्केट में 30 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. इस फोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं कि आखिर कैसा और क्या होंगें 'रियलमी 13 प्रो 5G' के स्पेसिफिकेशन.
'रियलमी 13 प्रो 5G' के स्पेसिफिकेशन -
Display : मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स के साथ इस नए स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है.
Rear Camera : हालांकि, कैमरे को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ‘रियलमी13 प्रो’ सीरीज दुनिया का पहला 50 Megapixel सोनी LYT-701 और 50 Megapixel सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस होगा जो तीन गुणा ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा. साथ ही 80मिमी फोकल लेंथ के साथ आकर्षक पोर्ट्रेट कैप्चर करेगा. इतना ही नहीं 'AI hyperimage+' की क्वालिटी देगा, जो फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है.
Front Camera : बैक कैमरे कि तरह ही इस फोन का फ्रन्ट कैमरा भी कमाल का मिलने वाला है. बात दें कि, 16 Megapixel रियलमी 13 प्रो में और 32 Megapixel रियलमी 13 प्रो+ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है.
Processor : Android 14 OS के साथ snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दोनों ही 13 प्रो सीरीज में मिल सकता है.
Battery : रही बात बैटरी कि तो कंपनी दोनों ही 13 प्रो सीरीज में अच्छी पावर बैकअप के लिए 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है.
Colour Options : रियलमी 13 प्रो मोनेट गोल्ड और मोनेट पर्पल कलर ऑप्शन के साथ तो वहीं, 13 प्रो+ केवल मोनेट गोल्ड में लॉन्च हो सकता है.