Techno Post: रियलमी, रेडमी के नए नए अपग्रेडड सीरीज लॉन्च होने के बाद आज Motorola ने भी अपना नया सीरीज Motorola Edge 50 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अपग्रेडड वर्ज़न अपने नए लुक को लेकर काफी चर्चे में हैं. अपने भारी वजन और दमदार फीचर्स के लिए जाना जाने वाला यह स्मार्टफोन वाकई अपने नए लुक से स्मार्टफोन लवर्स का ध्यान अपनी ओर कर रहा है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि, वीगन लेदर फिनिश वाला यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे स्लिम फोन होने वाला है. कंपनी ने अपने नए Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे लॉन्च कर दिया है. हालांकि, इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 8 अगस्त से होगी. इस आर्टिकल में पढिए इसके नए फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारे में.
Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकैशन
Display: MIL STD 810H सर्टिफाइड Motorola Edge 50 में 1.5K सुपर HD POLED Curved के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है. 1900 नीट्स पीक ब्राइटनेस और रेजोल्यूशन 2712 x1220 के साथ रिफ्रेश रेट 120Hz का सपोर्ट दिया गया है. इतना ही नहीं, इस फोन को स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है, जिससे आप गीले हाथों से भी इस फोन का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं.
Camera: फोटोग्राफी लवर्स के लिए Motorola Edge 50 में ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरे में 50MP का सोनी- LYTIA 700C और सेकेंडरी कैमरे में 13 MP+10 MP दिया गया है. साथ ही सेल्फ़ी के लिए फ्रंट कैमरा 32MP का दिया गया है.
Battery: इस फोन की फास्ट चार्जिंग फीचर भी लोगों का दिल जीतेगी. क्योंकि, कंपनी ने 15w वायरलेस चार्जिंग फीचर और 68w Turbo Charge के साथ इस फोन में 5000mAh बैटरी की सुविधा दे रहा है. जिससे फोन मात्र 15 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगी. साथ ही कंपनी ने कहा है कि, इस फोन का इस्तेमाल एक्सट्रीम हाई टेम्प्रेचर में भी किया जा सकता है.
OS और Processor: Android 14 और Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ यह फोन लॉन्च किया गया है.
RAM और Storage: दो RAM और Storage वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला एज 50 में 8GB+128GB और 12GB+256GB का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.
Color Option: Motorola Edge 50 तीन कलर जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फज और कोआला ग्रे में लॉन्च हुई है.
Price: फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है. साथ ही ग्राहक 8 अगस्त से इस फोन को फ्लिपकार्ट या मोटोरोला के आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं Axis Bank और IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से 2000 क डिस्काउंट भी पा सकते हैं.