Techno Post: हमें अगर किसी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो हम तुरंत गूगल कर देते हैं और हमें झट से जवाब भी मिल जाता है. लेकिन अब गूगल के इस इलाके में भी Open AI ने कदम रख दिया है. मार्केट में तेजी से पैर पसार रहा Open AI अब एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है. यह नया फीचर गूगल को बड़ा टक्कर देने वाली है. बता दें कि, Chat GPT AI चैटबॉट बनाने वाली Open AI एक सर्च इंजन लेकर आई है, जिसका नाम है Search GPT. Open AI कंपनी के सीईओ का दावा है कि Search GPT अप-टू-डेट जानकारी देगा. Search GPT में ट्रेडिशनल सर्च इंजन जैसा इंटरफेस मिलेगा और यह Chat GPT से अलग होगा.
चल रही है टेस्टिंग
Open AI कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस बारे में बताया है कि, AI सर्च इंजन को मार्केट में लॉन्च करने करने के लिए टेस्टिंग चल रही है. फिलहल अभी यह केवल 10,000 परीक्षकों के एक छोटे समूह के लिए लॉन्च किया गया है. एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी के सीईओ ने इस बात का भी जिक्र किया है कि सर्चजीपीटी को विभिन्न समाचार भागीदारों के सहयोग से विकसित किया गया है, जिसमें द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द एसोसिएटेड प्रेस और वोक्स मीडिया के मालिक जैसे संगठन शामिल हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, “महत्वपूर्ण बात यह है कि सर्चजीपीटी खोज के बारे में है और ओपनएआई के जेनरेटिव एआई फाउंडेशन मॉडल के प्रशिक्षण से अलग है. साइटें खोज परिणामों में सामने आ सकती हैं, भले ही वे जेनरेटिव एआई प्रशिक्षण से बाहर निकलें. "
सर्च करने पर जल्द मिलेंगे जवाब
Open AI कंपनी के सीईओ ने बताया कि सर्चजीपीटी कंपनी के एआई मॉडल की ताकत को वेब की जानकारी के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. सर्चजीपीटी से ऑनलाइन पूछे गए सभी सवाल के जवाब जल्द और सही सोर्स से दी जाएगी. साथ ही यूजर्स सर्चजीपीटी के साथ कॉन्वर्शेसनल क्वैरी के जरिए बातचीत कर सकेंगे.