टीएनपी डेस्क: अगर आप BSNL यूजर हैं और आपने अब तक BSNL के इस सस्ते प्लान का फायदा नहीं उठाया तो फिर आपके पास अभी भी इस सस्ते रिचार्ज प्लान को लेने का बढ़िया मौका है. दरअसल, BSNL ने अपने यूजर्स को नए साल के मौके पर सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च कर एक बढ़िया गिफ्ट दिया है. इस सस्ते प्लान की कीमत सिर्फ 277 रुपए है. लेकिन, BSNL का ये ऑफर सिर्फ 16 जनवरी तक ही है तो फिर बिना देर किए आप भी इस प्लान के बेनिफिट्स जानिए और इस प्लान का फायदा उठाइए.
60 दिनों के लिए 120GB डेटा
BSNL अपने यूजर्स को 277 रुपए वाले इस प्लान की वैलिडिटी 2 महीने यानी 60 दिनों के लिए दे रहा है. इस सस्ते प्लान में यूजर्स को 120GB डेटा यानी की रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी.
ऐसे में अगर आपको सस्ते में 2 महीने तक के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहिए तो फिर इस ऑफर के खत्म होने से पहले ही इसे खरीद लें. क्योंकि, BSNL का 277 रुपए वाला रिचार्ज प्लान लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लांस में सबसे सस्ता है और फायदेमंद भी.
कई जगहों पर 4G नेटवर्क पर किया जा रहा है टेस्ट
बता दें कि, BSNL अक्टूबर के महीने में अपनी 4G सेवाओं को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. BSNL की 4G नेटवर्क का कई जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, कंपनी ने ग्राहकों के बीच 4G सिम कार्ड बांटना शुरू कर दिया है. साथ ही यूजर्स के लिए बेहतर सेवा देने के लिए BSNL 5G सेवा भी लॉन्च करने की तैयारी में है.