टीएनपी डेस्क: स्मार्टफोन की दुनिया में अगर आपके पास हाई टेक फोन है लेकिन उसमें रिचार्ज नहीं तो फिर वह डब्बे के बराबर है. बिना डेटा रिचार्ज के आप अपने फोन से कोई काम नहीं कर सकते. क्योंकि, आजकल हर काम स्मार्टफोन से ही निपटाए जा रहे हैं. ऐसे में फोन हाई टेक हो न हो लेकिन फोन में रिचार्ज ज्यादा जरूरी है. हालांकि, बढ़ते रिचार्ज प्लांस से हर कोई परेशान है और सस्ते ऑप्शंस की तलाश में है. ऐसे में अगर आप भी सस्ते ऑप्शंस की तलाश में हैं तो फिर टेंशन की कोई बात नहीं. क्योंकि, रिलायंस जिओ (Reliance JIO) अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया रिचार्ज प्लान ले कर आया है.
दरअसल, रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने एक 601 रुपये का अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर लॉन्च किया है. 3 या 6 महीने के लिए नहीं बल्कि इस 601 वाले वाउचर में यूजर को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G Data) दिया जा रहा है. लेकिन इस वाउचर का फायदा उठाने के लिए यूजर के नंबर पर पहले से एक प्लान एक्टिव होना चाहिए. हालांकि, इस सुविधा का फायदा प्रीपेड प्लान वाले यूजर्स ही उठा सकते हैं.
इस 601 रुपए वाले वाउचर में सिर्फ यूजर्स को सालभर के लिए 1.5GB डेली डेटा (Daily Data) दिया जाएगा. डेटा के अलावा मैसेज या अन्य कॉल की सुविधा नहीं होगी. इससे जो 5G यूजर नहीं हैं उन्हें भी अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा उठा पाएंगे.
कैसे करें एक्टिव
- वाउचर एक्टिव करने के लिए जिओ यूजर को जिओ एप्प MyJio या वेबसाइट से पहले 601 रुपये का स्पेशल डेटा वाउचर खरीदना होगा.
- वाउचर खरीदने के बाद यूजर के जिओ अकाउंट में 51 रुपये के 12 डेटा वाउचर जमा हो जाएंगे.
- इसके बाद वाउचर को MyJio अकाउंट के जरिए यूजर ‘माई वाउचर’ (My Voucher) सेक्शन में जाकर रिडीम (Redeem) कर सकते हैं.