टीएनपी डेस्क (TNP POST) : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, जिओ और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं. ऐसे में हर कोई सस्ते रिचार्ज की खोज में हैं. वहीं, अगर कोई यूजर दो सिम का इस्तेमाल कर रहा है तो फिर उसके लिए हर महीने अपने दोनों नंबरों पर रिचार्ज करना और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ कई ऐसे वैल्यू रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जिसके बारे में यूजर्स नहीं जानते. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जिओ के ऐसे तीन रिचार्ज ऑफर के बारे में जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा. ऐसे में अगर आप जिओ यूजर हैं और आप भी बस अपना नंबर चालू रखने के लिए कोई बढ़िया प्लान ढूंढ रहे हैं तो फिर ये आर्टिकल जरूर पढें.
189 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जिओ 189 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान अपने यूजर्स को ऑफर कर रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा यूजर को मिलेगी. हालांकि, इस प्लान में सिर्फ 2GB डेटा और सिर्फ 300 SMS की सुविधा ही दी जाएगी. ऐसे में जो भी यूजर सिर्फ अपने नंबर को चालू रखना चाहते हैं वे इस प्लान को ले सकते हैं.
479 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जिओ के दूसरे वैल्यू पैक के बारे में बात करें तो यह सिर्फ 479 रुपये में आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और रोजाना 100 SMS की सुविधा यूजर्स को मिलेंगे. हालांकि, इस प्लान में सिर्फ 6GB डेटा ही मिलेगा. ऐसे में अगर यूजर इस प्लान को लेते हैं तो उन्हें तीन महीने तक रिचार्ज की टेंशन नहीं लेनी होगी और उनका नंबर भी चालू रहेगा.
1,899 रुपये वाला प्लान
अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो फिर आपके लिए जिओ का 1,899 रुपये वाला वैल्यू प्लान सा रहेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 24GB डेटा का लाभ ही मिलेगा.