टीएनपी डेस्क: भारत में आधार कार्ड(Aadhar Card) से ही हर व्यक्ति की पहचान है. सरकारी दस्तावेज हो या फिर कोई भी काम आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकता. साल 2009 में शुरू किये गए 'मेरा आधार मेरी पहचान' योजना के तहत शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने आधार कार्ड न बनवाया हो. वर्तमान में आधार कार्ड हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज हो गया है. स्कूल-कॉलेज से लेकर यात्रा करने के लिए टिकट बुक करना हो या फिर बैंक में अकाउंट खोलना हो आजकल बिना आधार के कुछ मुमकिन नहीं. हालांकि, जहां एक तरफ आधार कार्ड आम नागरिकों की पहचान बन गया है तो वहीं दूसरी तरफ स्कैमर्स (Sacmers) के लिए किसी के बारे में डिटेल्स निकालने का जरिया भी हो गया है. हर कोई जरूरत पड़ने पर बिना सोचे समझे अपना आधार नंबर (Aadhar Number) शेयर कर देता है जिसका फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. ऐसे में इस तरह के खतरों से बचने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड यूजर्स के लिए मास्क्ड आधार (Masked Aadhar Card) की सुविधा दी है. जिसका उपयोग आधार कार्ड यूजर्स कहीं भी कर सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए क्या है मास्क्ड आधार और कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल.
क्या है मास्क्ड आधार (What is Masked Aadhar)
मास्क्ड आधार, आधार कार्ड की ही तरह होता है या यूं कहे कि ये आधार कार्ड का एक छोटा वर्जन है. आधार कार्ड के जरिए साइबर क्राइम में होती बढ़ोत्तरी को देखते हुए UIDAI ने आधार कार्ड यूजर्स के लिए मास्क्ड आधार की सुविधा निकाली है. लेकिन ये आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है. मास्क्ड आधार में आधार कार्ड के 12 नंबर में से केवल 4 नंबर ही दिखाई देते हैं बाकी के 8 नंबर छुपे हुए होते हैं. UIDAI ने इसे खास तौर पर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बनाया है. यूजर्स मास्क्ड आधार का इस्तेमाल अपने ऑरिजिनल आधार कार्ड की जगह हर काम में कर सकते हैं. यूजर्स मास्क्ड आधार को केवल UIDAI की साइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड (How to Download Masked Aadhar Card)
- कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप मास्क्ड आधार को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. रेगुलर आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले प्रोसेस में ही आपको मास्क्ड आधार का ऑप्शन मिल जाएगा. मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट (Official Site) https://uidai.gov.in/ पर जाइए.
- इसके बाद आप को डाउनलोड आधार सेक्शन में ‘My Aadhar’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपना आधार नंबर लिख कर नीचे लिखे हुए कैप्चा को भी फिल करें और उसके बाद सेंद ओटीपी पर क्लिक कर दें.
- आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आप ओटीपी सेक्शन में फिल कर वेरीफाई कर लें.
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको आधार डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपके सामने मास्क्ड आधार डाउनलोड करने का एक ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको टीक करना है. टीक करते ही आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
- मास्क्ड आधार कार्ड का जो पीडीएफ़ डॉक्यूमेंट(PDF Document) डाउनलोड होगा वह लॉक रहता है. उसे खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर (First 4 words in uppercase) और अपना जन्म दिन, तारीख और वर्ष (DD/MM/YY) लिखने होंगे.
कहां कहां कर सकते हैं उपयोग
- ट्रेन की यात्रा के दौरान
- एयरपोर्ट पर
- होटल बुक करने के दौरान