Techno Post: आज स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन गया है. बिना स्मार्टफोन के अपनी जिंदगी शायद ही कोई बिताने की सोचता होगा. पढ़ाई से लेकर हर तरह के जरूरी कामों के लिए स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में पूरे दिन इस्तेमाल होने वाले स्मार्टफोन की सुरक्षा भी जरूरी है. स्मार्टफोन को टूटने से बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड लगाया जाता है. ताकि फोन के स्क्रीन और डिस्प्ले किसी तरह से डैमेज न हो. सही स्क्रीन गार्ड आपके फोन के डिसप्ले की लाइफ को बढ़ा देता है. इसलिए स्क्रीन गार्ड लगवाते समय भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस आर्टिकल में पढ़िए की स्क्रीन गार्ड लगवाते समय किन बातों का खासकर ध्यान देना चाहिए.
Anti Scratch का रखें ध्यान
स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इस बात का ध्यान जरूर दें की जो स्क्रीन गार्ड आप अपने फोन पर लगवा रहे हैं वह एंटी स्क्रैच हो. यानी की फोन के स्क्रीन पर शार्प चीजों जैसे ब्लेड, कैंची या चाबी से किसी तरह से कोई स्क्रैच न हो. कई बार पॉकेट में रखे सामानों से फोन के स्क्रीन पर कई तरह के स्क्रैच हो जाते हैं. ऐसे में एंटी स्क्रैच स्क्रीन गार्ड होने से फोन के स्क्रीन को स्क्रैच होने से बचाया जा सकता है.
Smooth Touch को करें चेक
कई बार स्क्रीन गार्ड लगवाने के बाद फोन का स्क्रीन अच्छे से काम नहीं करता. ऐसे में स्क्रीन गार्ड लगवाते समय यह जरूर जांच लें की आपका स्क्रीन टच स्मूथली काम कर रहा है. कई बार घटिया गार्ड लगने के कारण फोन के डिस्प्ले खराब हो जाते हैं.
सही साइज जरूरी
हर साइज़ के स्मार्टफोन पर उसी के साइज़ के अनुसार स्क्रीन गार्ड लगाया जाता है. इसलिए स्क्रीन गार्ड लगवाते समय गार्ड का साइज अपने स्मार्टफोन के साइज के साथ मैच कर लें. कई बार स्क्रीन गार्ड के छोटे या बड़े होने के कारण डिस्प्ले ठीक से काम नहीं करता है. साथ ही स्क्रीनगार्ड सही से न लगने पर एयर बबल नजर आते हैं. इसलिए स्क्रीन गार्ड सही से लगा है इस बात का ध्यान देना चाहिए.
Anti Oil and Fingerprint बचाता है दाग धब्बों से
अक्सर छोटे बच्चे खाना खाने के साथ साथ फोन को भी तेल वाले हाथ से टच कर देते है, जिससे स्क्रीन पर तेल के दाग लग जाते हैं. इसलिए हमेशा अपने फोन पर एंटी ऑयल और एंटी फिंगरप्रिंट वाला स्क्रीन गार्ड लगवाएं. स्क्रीन गार्ड एंटी ऑयल और एंटी फिंगरप्रिंट है या नहीं इस बात को चेक करने के लिए आप गार्ड लगाने के बाद स्क्रीन पर उंगलियों से टच करके देखें अगर डिस्प्ले पर टच के निशान आ जाते हैं तो वह नकली है.