टीएनपी डेस्क: चाइनीज टेक कंपनी Vivo जल्द ही अपना नया मॉडल भारत में लॉन्च करने वाला है. 12 दिसंबर को Vivo X 200 स्मार्टफोन के दो सीरीज कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है. Vivo X 200 में दो सीरीज 'X 200' और 'X 200 प्रो' शामिल है. इस नए मॉडल के लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीजर पोस्ट कर दी है. Vivo के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने कई दमदार फीचर्स दिए हैं. इस स्मार्टफोन का स्टाइलिश लुक और कैमरा यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने दोनों मॉडल्स की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत.
Vivo X 200 के फीचर्स
डिस्प्ले: Vivo X200 स्मार्टफोन में 4500 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच तो वहीं, X200 Pro में 4500 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
रियर कैमरा: Vivo X200 में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, X200 Pro में 200MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
फ्रंट कैमरा: दोनों ही सीरीज में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo X200 के दोनों ही सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है, जो एंड्रॉयड 15 फनटच OS पर चलेगा.
बैटरी: Vivo X200 में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी तो Vivo X200 Pro में 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी कंपनी देनी वाली है.
रैम और स्टोरेज: Vivo X200 के दोनों ही सीरीज में 12GB और 16GB रैम और 256GB, 512GB और 1TB तक का स्टोरेज मिलेगा.