टीएनपी डेस्क: iphone के लॉन्च होते ही कई महंगे स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट आ गई है. ऐसे में नामी और पॉप्युलर कंपनी Samsung के भी कई अच्छे और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की कीमत में भी गिरावट आ गई है. सैमसंग के Samsung galaxy s23 Ultra 5g की कीमत की बात करें तो इस महंगे स्मार्टफोन की कीमत डेढ़ लाख से घटकर 70,000 हजार रुपये के करीब हो गई. Galaxy AI फीचर्स वाले इस वायरलेस चार्जिंग फोन में काफी दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं. इस फोन में कैमरे की बात करें तो 200 OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी Samsung के galaxy s23 Ultra 5g को खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि, Amazon पर 27 सितंबर से शुरू हो रही Great Indian Festival Sale पर इस फोन की कीमत में भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. इस आर्टिकल में जानिए की कैसे आप उठा सकते हैं इस छूट का फायदा.
Amazon के सेल में ये मिल रहे ऑफर्स
बता दें कि, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 27 सितंबर से फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है. ऐसे में कई महंगे स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. इन्हीं महंगे स्मार्टफोन में से एक Samsung galaxy s23 Ultra 5g के 12GB और 256GB वेरिएंट पर भी भारी डिस्काउंट यूजर्स को मिलेगा. सेल में कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर और कई सारे कूपन डिस्काउंट यूजर्स को मिलेंगे. जिससे 1,54,000 लाख रुपये का स्मार्टफोन यूजर्स को सिर्फ 69,000 हजार रुपये में मिल सकता है. साथ ही यूजर्स को EMI पर स्मार्टफोन खरीदने के लिए No-Cost EMI का ऑप्शन भी मिलेगा. यहां तक की यूजर्स अपने पुराने Samsung के स्मार्टफोन को बदल कर इस फोन को खरीद सकते हैं. बस पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
Samsung galaxy s23 Ultra 5g के फीचर्स
डिस्प्ले: Samsung galaxy s23 Ultra 5g में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 inch का Quad HD+ डिस्प्ले मिलेगा.
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 chipset के साथ Samsung का यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड One UI 6.1 पर काम करेगा.
बैटरी: 45W वायर और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5,000mAh बैटरी दी जाएगी.
कैमरा: Samsung Galaxy s23 Ultra 5g में बैक कैमरे की बात करें तो 200MP OIS का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रावाइड, 10MP 3x टेलीफोटो और 10MP 10x टेलीफोटो रियर कैमरा सेंसर का धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, फ्रंट की बात करें तो सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग केलिए यूजर्स को 12MP का कैमरा दिया गया है.
फीचर्स: Samsung galaxy s23 Ultra 5g में Galaxy AI के धाकड़ फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. साथ ही Samsung galaxy s23 Ultra 5g S-पेन सपोर्ट के साथ आता है.