टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो किसी इंसान की तरह काम करती है. या एक टेक्नॉलॉजी है जिसके द्वारा मशीनों को बनाया जाता है जो कि इंसानों की तरह सोचते हैं सरल शब्दों में बताएं तो एआई एक विधि है जिसका इस्तेमाल करने पर एक कंप्यूटर रोबोट और कोई भी मशीन इंसान की तरह सोचने लगता है. देशभर में ये अधिकतर सेक्टर में एंट्री कर चुका है. वहीं अब गोवा के इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर रोहन खौंटे ने विधानसभा में बोलते हुए बताया कि उनका विभाग जल्द ही AI बेस्ड चैटबॉट इंट्रोड्यूस करेगा. यानि ये चैटबॉट यूजर्स को बेहतर तरीके से सर्विस डिलीवर करेगा और उनकी शिकायतों को दूर करने में मदद करेगा.
जानिए क्या है ये AI का मतलब
जॉन मैकार्थी द्वारा AI के निर्माण किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को 2 शब्दों को जोड़कर बनाया गया है पहला शब्द आर्टिफिशियल जिसका अर्थ है इंसानों के द्वारा बनाया हुआ वही दूसरा शब्द है इंटेलिजेंस जिसका अर्थ है सोचने की शक्ति इसीलिए इसे इंसानों के द्वारा बनाई हुई सोचने की शक्ति कहा जाता है. इस AI का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है जैसे e-commerce, एजुकेशन, इसी लाइफस्टाइल, ह्यूमन, रिसोर्स,मेडिकल,एग्रीकल्चर,मार्केटिंग, एस्ट्रनॉमी , गेमिंग, बैंकिंग, डाटा सिक्योरिटी, इंटरटेनमेंट में किया जाता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमने चार प्रकार है.
1. Purely Reactive (पूर्णता: प्रतिक्रियात्मक)
2. Limited Memory (सीमित स्मृति)
3. Brain Theory (मस्तिष्क सिद्धांत)
4. Self Concious (आत्म चेतन)