टीएनपी डेस्क : अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली सड़क पर नहीं लेकर जाएगा. इतना ही नहीं कब कौन सा फ्लाईओवर आने वाला है इस बात की जानकारी भी Google Maps देगा. दरअसल, Google Maps ने भारत में फॉर व्हीलर्स वालों के लिए नया फीचर्स जारी किया है. AI वाले इन 6 नए Features में मेट्रो टिकट, EV चार्जिंग स्टेशन की इंफोर्मेशन, इंसिडेंट रिपोर्ट व फ्लाई ओवर अलर्ट शामिल हैं. इन फीचर्स की मदद से अब गूगल मैप्स यूजर्स बेहतर सुविधा का लाभ उठा पाएंगें.
मिलेगा फ्लाईओवर अलर्ट :
पहले गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने पर कार चालकों को फ्लाई ओवर पर चढ़ने या उतरने की जानकारी नहीं मिलती थी, लेकिन अब नए फीचर के आने पर गूगल मैप कब कौन से फ्लाई ओवर पर चढ़ना या उतरना है इस बात कि जानकारी देगा.
EV Charging स्टेशन की इंफोर्मेशन
इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वालों के लिए यह फीचर काम का साबित हो सकता है. इस फीचर के आने से इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स आसानी से अपने रूट पर आने वाले EV Charging स्टेशन की जानकारी ले सकेंगे.
Incident की कर सकेंगे रिपोर्ट
गूगल मैप्स में इंसीडेंट की रिपोर्ट करने भी फीचर आने वाला है. इस फीचर की मदद से एक प्रोसेस को फॉलो कर यूजर्स कंट्रक्शन या फिर ट्रैफिक की रिपोर्ट कर सकेंगे.
खरीद सकेंगे मेट्रो टिकट
गूगल के नए फीचर में अब भारतीय यूजर्स को मेट्रो टिकट खरीदने की भी सुविधा मिलेगी. गूगल ने ONDC और Namma Yatri के साथ साझेदारी की है, जिसकी मदद से यूजर्स गूगल मैप्स से ही टिकट खरीद सकेंगे और उसकी पेमेंट भी कर सकेंगे. इसके लिए किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.