Techno Post: टेक कंपनी Google ने भारत में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. 13 अगस्त को Google के सालाना इवेंट 'मेड बाय गूगल' में लॉन्च हुआ Google Pixel 9 Pro Fold भारत का सबसे महंगा फोल्डेबल फोन हो गया है. हालांकि, यह Google का दूसरा फोल्डेबल फोन होगा, पहले फोल्डेबल फोन को भारत में Google ने लॉन्च नहीं किया था. वहीं, इस लॉन्चिंग इवेंट में Pixel 9 के कई सीरीज Pixel 9, Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9XL को लॉन्च किया गया है. Google Pixel 9 की सभी सीरीज कई AI फीचर्स और Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है. इस आर्टिकल में जानिए Google Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9XL के फीचर्स और उनकी कीमत.
Pixel 9 Pro Fold की खूबियां और कीमत
Google ने पिछले वेरिएंट की तुलना में Pixel 9 Pro Fold की डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च हुए Pixel 9 Pro Fold को Slim और Light Weight बनाया गया है. साथ ही इसे अभी एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत की बात करें तो भारतीय यूजर्स के लिए Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये होगी. कलर ऑप्शन में यूजर्स को ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर मिलेगा. हालांकि, अभी तक Google के आधिकारिक रिटेल पार्टनर स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन यह फोन किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी के तरफ से नहीं दी गई है.
Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकैशन
Display: 1080 x 2424 Pixel Resolutions और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, इस फोन की प्राइमरी डिस्प्ले की बात की जाए तो 2076 x 2152 Pixel Resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच का Super Actua Flex LTPO OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2700Nits है.
Camera: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में यूजर्स को 8MP का wide, 10.5MP ultra wide और 10.8MP 5x टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं, फ्रंट कैमरे में स्मार्टफोन के आउटर और इनर दोनों डिस्प्ले में 10MP का कैमरा सेंसर मिलेगा.
Processor और RAM: Processor में Google Tensor G4 चिपसेट के साथ Pixel 9 Pro Fold फोन में यूजर्स को RAM 16GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलेगा.
Software: Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में Android 14 और Gemini AI के सपोर्ट पर काम करेगा. साथ ही इस फोन के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट पर कंपनी 7 साल तक रोलआउट करेगी.
Battery: 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 4650mAh की बैटरी दी गई है.
Pixel 9XL स्पेसिफिकैशन
गूगल ने Pixel सीरीज में पहली बार XL मॉडल शामिल किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू है.
Display: 1344 और 2992 Pixel Resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच का Super Octa (LTPO) डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000Nits है.
Camera: Pixel 9XL के कैमरे की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में यूजर्स को 50MP wide 48MP ultra wide और 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 42MP का कैमरा दिया गया है.
Processor और RAM: Processor में Google Tensor G4 चिपसेट के साथ इस फोन में यूजर्स को RAM 16GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलेगा
Software: Pixel 9 XL स्मार्टफोन में Android 14 पर काम करेगा. साथ ही इस फोन के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट पर कंपनी 7 साल तक रोलआउट करेगी.
Battery: 45W और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5060mAh की बैटरी दी गई है.
Color Option: इस फोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिसमें यूजर्स को Rose Quartz, Porcelain, Obsidian और Hazel कलर मिलेगा.