टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप गेमर हैं और गेमिंग के लिए 10 से 15 हजार तक के बजट में एक बढ़िया फोन लेने का इंतजार कर रहे हैं तो फिर आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि, भारतीय मार्केट में अपने स्टाइलिश लुक के साथ दमदार बैटरी और धांसू गेमिंग प्रोसेसर वाला Infinix का नया मॉडल एंट्री मार चुका है. चाइनीज टेक कंपनी Infinix ने मिड रेंज में अपने नए मॉडल Infinix Note 50X 5G+ लॉन्च कर दिया है. ये नया मॉडल गेमिंग के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. तो चलिए जानते हैं कब शुरू होगी इस मॉडल की सेल शुरू और क्या होगी इसकी कीमत.
Infinix Note 50X 5G+ की कीमत
Infinix के नए मॉडल Note 50x 5G+ की सेल 3 अप्रैल से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होने वाली है. कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 11,499 व 8GB+128GB वेरिएंट 12,999 रूपए रखी है. बता दें कि, इस नए मॉडल पर फ्लिपकार्ट की तरफ से बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. जिससे इसकी कीमत 1000 हजार रुपए तक और भी कम हो जाएगी.
Infinix Note 50X 5G+ के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Infinix Note 50X 5G+ में गेमर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 672nits के पीक ब्राइटनेस वाला 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरा: Infinix Note 50X 5G+ के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश लाइट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Infinix Note 50X 5G+ में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 की चिपसेट दी गई है, जो Android 15 पर काम करेगा.
बैटरी: 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Infinix Note 50X 5G+ में 5500mAh की बैटरी दी गई है.
रैम और स्टोरेज: Infinix Note 50X 5G+ को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला वेरिएंट 6GB+8GB और दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB है.
कलर: Infinix Note 50X 5G+ में ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें मेटैलिक फिनिश लुक में टाइटेनियम, वीगन लेदर फिनिश के साथ सी ब्रीज ग्रीन और मेटैलिक फिनिश लुक के साथ पर्पल है.