टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और मार्केट में कूलर-एसी की डिमांड बढ़ गई है. बहुत से लोग गर्मी की जुगाड़ के लिए अपने-अपने घरों में एसी लगा रहे हैं. लेकिन हर किसी के बजट में एसी फिट नहीं होता. ऐसे में एसी की तरह काम करने वाला कूलर ही उनके लिए बेस्ट ऑप्शन रहता है. कूलर पोर्टेबल भी होते हैं यानी की घर के जिस कोने में आप उसे रखना चाहे आराम से रख सकते हैं और गर्मी से राहत भी मिल जाती है. अब तो मार्केट में छोटे कूलर से लेकर बड़े-बड़े कूलर भी आसानी से मिल जाते हैं. अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार आप उन्हें खरीद सकते हैं.
ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर खरीदने की सोच रहे हैं वो भी बजट में तो फिर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) हैं न. यहां मिलेंगे आपको बढ़िया कूलर वो भी धमाकेदार डील में. क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर LIVPURE अपने कूलर्स पर दे रहा है Wow ऑफर्स. यानी की LIVPURE के कूलर्स पर आपको मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट. तो फिर चलिए जानते हैं कितने का मिल रहा ऑफर.
LIVPURE 52 L Window Air Cooler
फ्लिपकार्ट पर LIVPURE के 52 L Window Air Cooler पर मिल रहा है 34% का डिस्काउंट. जिससे 8,990 रुपए के कूलर की कीमत 5,879 रुपए हो गई. यानी की पूरे 3000 हजार रुपए का फायदा. इसके अलावा HDFC, AXIS Bank के क्रेडिट कार्ड पर आपको 588 रुपए का अतिरिक्त ऑफर भी मिलेगा. साथ ही आपको मिलेगा 1 साल तक की वारंटी. ये कूलर आप आराम से अपने रूम के खिड़की पर रख सकते हैं और ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. इस कूलर में 52 लीटर की क्षमता और थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन और इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
LIVPURE 90 L Desert Air Cooler
फ्लिपकार्ट पर LIVPURE 90 L Desert Air Cooler पर आपको मिलेगा 56% का डिस्काउंट. जिससे 19,500 रुपए के कूलर की कीमत 8,499 रुपए हो गई. यानी की पूरे 11000 हजार रुपए का आपको फायदा होगा. इसके अलावा HDFC, AXIS Bank के क्रेडिट कार्ड पर आपको 850 रुपए का बैंक ऑफर भी मिलेगा. साथ ही आपको मिलेगा 1 साल तक की प्रोडक्ट वारंटी और 2 साल तक की कूलर के फैन की वारंटी. इस कूलर में 90 लीटर की क्षमता और थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन और इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...
LIVPURE 70 L Desert Air Cooler
फ्लिपकार्ट पर LIVPURE 70 L Desert Air Cooler पर आपको मिलेगा 58% का डिस्काउंट. जिससे 18,000 रुपए के कूलर की कीमत 7,499 रुपए हो गई. यानी की पूरे 10,500 रुपए का आपको फायदा होगा. इसके अलावा HDFC, AXIS Bank के क्रेडिट कार्ड पर आपको 750 रुपए का बैंक ऑफर भी मिलेगा. साथ ही आपको मिलेगा 1 साल तक की प्रोडक्ट वारंटी और 2 साल तक की कूलर के फैन की वारंटी. इस कूलर में 70 लीटर की क्षमता और थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन और इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.