टीएनपी डेस्क: Apple कंपनी के iphone की पॉप्युलेरिटी पूरी दुनिया भर में है. हर कोई iphone का शौकीन है. वहीं, हालिया Apple द्वारा लॉन्च किया गया iphone 16 हर किसी की ड्रीम लिस्ट में जुड़ चुका है. iphone 16 की कीमत की बात करें तो भारत में इस समय iphone 16 के बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. लेकिन इसी बीच एक शख्स ने iphone 16 को मात्र 27 हजार रुपए में खरीद कर सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर दिया है.
जी हां, एक शख्स ने सोशल मीडिया Reddit पर पोस्ट कर बताया है कि उसने 89 हजार रुपये वाले iPhone 16 को मात्र 27 हजार रुपये में खरीद लिया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स पोस्ट में जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट कर शख्स से ट्रिक्स पूछ रहे हैं. वहीं, जब उस शख्स ने iPhone 16 को मात्र 27 हजार रुपये में खरीदने का राज बताया तो सबके होश ही उड़ गए. दरअसल, शख्स ने बताया कि उसने iphone 16 HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंटस का इस्तेमाल कर खरीदा है. उसने लगभग 62,000 हजार रुपये से ज्यादा के रिवार्ड प्वाइंट का यूज किया. जिससे iPhone 16 की कीमत 27 हजार रुपये तक हो गई.
वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जब रिवार्ड प्वाइंट कलेक्ट करने की ट्रिक्स पूछी तो शख्स ने बताया कि उसने अपने क्रेडिट कार्ड से लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसके बाद उसे 62,930 रुपये तक का रिवार्ड प्वाइंट मिला. शख्स के इस रिवार्ड प्वाइंट वाले ट्रिक पर यूजर्स जमकर रिएक्ट और कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि, iphone खरीदने की ये स्ट्रैटजी काफी सही है. तो वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे गलत बताया.