रांची (RANCHI) : झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक ऐसा चेहरा बन गए हैं जो सिर्फ एक मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि सभी नेताओं के अभिभावक जैसे बन गए हैं. हेमंत सोरेन का चेहरा बदलते ही झारखंड की राजनीति भी बदल गई. झारखंड में इंडी गठबंधन को एक सूत्र में बांधने वाले अभिभावक के रूप में हेमंत सोरेन मिले. चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति हो, हेमंत सोरेन उस जगह पर मजबूती से खड़े नजर आते हैं, जहां किसी भी साथी विधायक नेता को कोई परेशानी हो रही हो. चाहे हम स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की बात करें या वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की या फिर पूर्व भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की.
उम्र में भले ही हेमंत सोरेन नेताओं से छोटे हैं, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता ऐसी है कि वे किसी भी परिस्थिति में मजबूती से खड़े रहते हैं. अगर किसी के परिवार पर कोई संकट आता है तो वे ढाल बनकर उसे रोकने का काम करते हैं. इसलिए हेमंत सोरेन का नाम हर कोई लेता है.
सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, हेमंत सोरेन से हर कोई खुश है क्योंकि हेमंत सोरेन विधायकों और मंत्रियों के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं. यहां यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि सुख में सब साथ होते हैं, सबसे बड़ा दोस्त वही होता है जो दुख में मजबूती से खड़ा हो.
अगर देखें तो जब पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे तो हेमंत सोरेन खुद एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें यह कहकर हिम्मत बांधा कि उनका भाई उनके साथ है, उन्हें कुछ नहीं होगा. यह तस्वीर और फुटेज बहुत सुंदर थी कि कैसे एक मुख्यमंत्री अपने मंत्री को एयरपोर्ट तक छोड़ने जाता है और जब वह ठीक होकर वापस आए तो उन्हें रिसीव करने भी गए. इसके बाद जब उनकी तबीयत फिर से खराब हुई तो हेमंत सोरेन ने उन्हें विशेष विमान से फिर से भेजा पर इस बार जगन्नाथ महतो वापस नहीं आ सके, उनके पार्थिव शरीर को रांची लाया गया. इस दौरान भी हेमंत सोरेन एयरपोर्ट पर एक अभिभावक की तरह हिम्मत के साथ खड़े रहे और परिजनों को सांत्वना दी.
इसके अलावा अब वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत खराब हुई तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके बाद जब उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद एयरपोर्ट पहुंचे और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का हौसला बढ़ाया कि वह जल्द ही ठीक होकर वापस लौटेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो चर्चा में है, जिसमें हेमंत सोरेन उनका हाथ थामे उनसे बात कर रहे हैं.
ये तो बात हो गई हेमंत सोरेन की मंत्री की, अगर 2019 से 24 तक की सरकार की बात करें तो सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के इलाज का पूरा खर्च हेमंत सोरेन ने विधानसभा से दिया था. साथ ही उनका इलाज बेहतर तरीके से हो इसका पूरा ख्याल रखा गया. यहां तक कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष से ये भी अनुरोध किया था कि इंद्रजीत महतो की सदस्यता पर कोई खतरा न आए. हेमंत सोरेन सिर्फ पक्ष का ही ख्याल नहीं रखते बल्कि विपक्षी विधायकों का भी ख्याल रखते हैं.
रिपोर्ट-समीर