टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 5 सितंबर को झारखंड के डुमरी उपचुनाव की वोटिंग होगी. इस बार यह चुनाव कई महीनो में महत्वपूर्ण हो गया है. जीत किसे मिलेगी, इसका पता तो 8 सितंबर को ही चलेगा. इलाके में जो चर्चा है, उसके मुताबिक मधुपुर की तरह ही डुमरी में भी महागठबंधन को सफलता मिल सकती है. सफलता के पीछे कई तर्क दिए जाते है. जिसमें सबसे बड़ा तर्क यह है कि टाइगर जगरनाथ महतो के प्रति लोगों में काफी सहानुभूति है. इस सहानुभूति का लाभ उनकी पत्नी और महागठबंधन उम्मीदवार बेबी देवी को मिलेगा.
2019 में टाइगर जगरनाथ महतो को मिले थे 71,128 वोट
वैसे, अगर 2019 के चुनाव की बात की जाए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा से लड़ रहे जगरनाथ महतो को 71,128 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के प्रदीप साहू को 36,013 और आजसू की यशोदा देवी को 36,840 वोट मिले थे. अगर भाजपा और आजसू का वोट जोड़ भी दिया जाए, तो जगरनाथ महतो को मिले वोट से थोड़ा ही अधिक है. इस बार डुमरी में चुनाव थोड़ा अलग हो रहा है. एक तरफ सत्ता पक्ष ताल ठोके हुए है तो विपक्ष भी पीछे नहीं है. टाइगर जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा से 2005, 2009, 2014 और 2019 में लगातार विधायक चुने गए थे. 2019 में आजसू की यशोदा देवी को उन्होंने परास्त किया. भाजपा तीसरे नंबर पर थी. इस बीच 6 अप्रैल को टाइगर का निधन हो गया और उसके बाद यह उपचुनाव हो रहा है. झारखंड में परिवार में किसी सदस्य के निधन के बाद मंत्री पद पाने वाली टाइगर जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी दूसरी बन गई है.
मधुपुर में भी झामुमो का प्रयोग सफल रहा था
इसके पहले अक्टूबर '2020 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहले उनके बेटे को मंत्री बनाया और फिर मधुपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ाया. जहां से उन्होंने जीत हासिल की. डुमरी में भी शायद यही होने वाला है. यह बात अलग है कि झारखंड में महतो वोटरों की बहुतायत है. पूरे राज्य की बात करें तो लगभग 25 प्रतिशत महतो वोटर हैं . यह बात अलग है कि डुमरी से बेबी देवी को उम्मीदवार बनाने को लेकर झारखंड के कई महतो नेता हेमंत सोरेन से इत्तफाक नहीं रखते हैं, लेकिन टाइगर जगरनाथ महतो के नाम पर सारे के सारे एकजुट हैं . उम्मीद की जा रही है कि महतो वोट बेबी देवी के पक्ष में जाएगा. वैसे, 2019 में भाजपा और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे लेकिन इस बार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. आजसू की उम्मीदवार स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी यशोदा देवी है. 2019 में भी वह चुनाव लड़ी थी लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा था.
बेबी देवी फिलहाल झारखंड सरकार में मंत्री हैं
बेबी देवी फिलहाल झारखंड सरकार में मंत्री हैं और डुमरी उपचुनाव चुनाव से चुनाव लड़ रही है. यह अलग बात है कि बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई लोग लगातार कम्पैन कर रहे हैं तो गठबंधन के पक्ष में बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता उतरे हुए है. बेबी देवी की जीत को लोग इसलिए पक्की मान रहे हैं कि 2005 से लेकर 2019 तक लगातार यह सीट जगरनाथ महतो के कब्जे में रही. जगरनाथ महतो ने इलाके के लिए बहुत कुछ किया भी है. लोग अपने पर किये गए उपकार को उनकी पत्नी को जीता कर चुकाना भी चाहते हैं. लोगों के मन में उनके प्रति सहानुभूति है. इसका लाभ बेबी देवी को मिलता दिख रहा है. महतो वोट भी बेबी देवी के पक्ष में जाता दिख रहा है. लगभग 57 वर्षीय टाइगर जगरनाथ महतो के निधन के बाद जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पाड़ा था. यह बताने के लिए काफी है कि टाइगर अभी भी जिंदा है. वैसे निश्चित रूप से तो 8 सितंबर को ही परिणाम की घोषणा होने के बाद कुछ कहा जा सकता है लेकिन लोगों का यही कहना है कि डुमरी से बेबी देवी ही जीतेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो