टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आपका राशन कार्ड (Ration Card) बना हुआ है और उसमें घर के नए सदस्यों का नाम जुड़वाना हो तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अक्सर क्या होता है कि राशन कार्ड में घर के सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते है, लेकिन अब आपको बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब इस काम को आप घर बैठे आसानी से खुद ही कर सकेंगे. दरअसल सरकार ने एक ऐप लॉन्च कर दिया है जिसका नाम ‘Mera Ration 2.0’ है. इस ऐप के जरिए आप घर बैठे बेहद ही आसानी से राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं.
‘Mera Ration 2.0’ ऐप को ऐसे करें डाउनलोड
‘Mera Ration 2.0’ ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा. ऐप में राशन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस आपको आसानी से मिल जाएगी. इस ऐप से राशन कार्ड में नाम जोड़ने में किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी और आपका समय भी बचेगा.
मेरा राशन 2.0 ऐप की विशेषताएं
“मेरा राशन 2.0” ऐप एक सरकारी पहल है, जिसका उद्देश्य राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है. इस ऐप की मदद से आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने से लेकर कई अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
जानें राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Google Play Store या Apple App Store से “मेरा राशन 2.0” ऐप डाउनलोड करना होगा.
- ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद ऐप का डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहां आपको कई विकल्प मिलेंगे.
- यहां आपको “फैमिली डिटेल्स” का विकल्प चुनना होगा.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड में पहले से रजिस्टर्ड सदस्यों की सूची सामने आ जाएगी.
- अब नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए “नया सदस्य जोड़ें” का विकल्प चुनें.
- नया सदस्य जोड़ने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपसे संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएगी.
राशन कार्ड से जुड़ी अन्य सेवाएं
नए सदस्य का नाम जोड़ने के अलावा आप “मेरा राशन 2.0” ऐप का इस्तेमाल करके कई अन्य सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं, जैसे:
- राशन कार्ड की जानकारी अपडेट करना.
- राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना.
- राशन की रसीद की जानकारी देखना.
सरकार की इस पहल से अब आपको राशन कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी जोड़ने या अपडेट करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. “मेरा राशन 2.0” ऐप के जरिए आप ये सारे काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. यह प्रक्रिया न केवल सुविधाजनक है बल्कि समय और पैसे की भी बचत करती है. इसलिए, यदि आपको अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ना है, तो इस ऐप का उपयोग करें और प्रक्रिया को सरल बनाएं.