टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment ) को बढ़ावा देने और परिवार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) का ऑनलाइन फॉर्म भरने में सर्वर डाउन (Server Down) की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तकनीकी समस्याओं को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अधिकारियों संग बैठक भी की है. साथ ही राज्य में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोमवार यानी 5 अगस्त 2024 को सोशल मीडिया (Social Media) एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जिलों में लगाए गए विशेष कैंप को 5 दिन और बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पहले शिविर कैंप 10 अगस्त तक लगाया जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 15 अगस्त कर दिया है.
जानिए ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के अलावा ऑफलाइन भी फॉर्म भर सकते है. जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में जाएं.
- शिविर से Mukhyamantri Miyan Samman Yojana का फॉर्म प्राप्त करें.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) की प्रतियां संलग्न करें.
- फॉर्म की जांच करवाकर शिविर में जमा करवाएं.
- फॉर्म जमा करवाने के बाद अधिकारी से पावती रसीद (Acknowledgement Receipt) प्राप्त करें.
- Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के लिए लाभार्थी सूची में ऐसे देखें नाम
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर “लाभार्थी सूची” (beneficiary list) लिंक पर क्लिक करें.
- अपना क्षेत्र, जिला, तहसील और ग्राम पंचायत/वार्ड चुनें.
- “सूची प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची प्रदर्शित होगी.
- सूची (List) में अपना नाम जांच कर लें. यदि आपका नाम शामिल है, तो आपको 15 अगस्त को पहली किस्त (First Installment) मिलेगी.
- इन सरल चरणों का पालन करके आप Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के तहत अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं.
किसी प्रकार की समस्या होने पर इस टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
यदि आप मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप अपने भुगतान की स्थिति के संबंध में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
Toll Free Helpline Number – 1800 890 0251